बाराबंकी27नवम्बर24*सामाजिक संस्था संवाद के माध्यम से बाल विवाह मुक्त भारत का शुभारम्भ किया
आज दिनांक 27.11.2024 को बाराबंकी में सामाजिक संस्था संवाद के माध्यम से बाल विवाह मुक्त भारत का शुभारम्भ किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाराबंकी में लगभग 1800 छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने जिला प्रशासन बाराबंकी एवं समाजिक संस्था संवाद के सहयोग से जनपद बाराबंकी सहित संपूर्ण देश को बाल विवाह मुक्त करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री श्याम त्रिपाठी, बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री राजेश शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री पल्लवी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष देव पांडेय, सहायक श्रमायुक्त श्री मयंक सिंह, ए०एच०टी०यू० श्री अच्छेलाल सरोज, उप प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बाराबंकी डॉ० पूनम सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बाराबंकी श्रीमती ममता सहाय, सचिव संवाद श्री अतुल तिवारी, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपशिखा त्रिपाठी ने किया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा छात्राओं ने स्वागत गीत एवं बाल विवाह के विरूद्ध मनमोहक गीत प्रस्तुत किया।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह