कई सालों से चली आ रही दो जनपदों की समस्या को सुलझाया चिल्ला थाना प्रभारी ने
चिल्ला।कई सालों से चली आ रही दो जनपदों की समस्या को आज रविवार को चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सुलझा दिया गया।बता दे कि पड़ोसी जनपद फतेहपुर के कुर्रा गांव की जमीन जनपद के लौमर गांव की तरफ आ गई थी।जिसका मुकदमा भी सन 1978 से चल रहा है।लेकिन आज कुर्रा के मनमोहन सिंह पुत्र रवि करण सिंह 42 वर्ष श्याम लाल सिंह पुत्र बलबीर सिंह 50 वर्ष गुलाब सिंह पुत्र बाबूलाल सिंह 60 वर्ष भूरा सिंह पुत्र चुन्नू सिंह 54 वर्ष बैजनाथ सिंह पुत्र गजोधर सिंह 80 वर्ष रमेश निषाद पुत्र बंशीलाल निषाद 40 वर्ष किसानों ने लौमर में खेत जोतने के लिए आ गए थे।वही जानकारी पाकर लौमर गांव के गफ्फार अली पुत्र मेडू55 वर्ष वसीम अली पुत्र मोबीन अली 50 वर्ष समसुद्दीन पुत्र अब्दुल कुद्दुस 51 वर्ष अनवर पुत्र कबीर 20 वर्ष
किसान भी मौके पर पहुँच गए थे जिस वजह से दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था।वही किसी ग्रामीण द्वारा चिल्ला थाना प्रभारी को फोन से सूचना दे दी गई थी।सूचना मिलने पर चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह अपने सहयोगियों के साथ मे मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षों को थाने में लाकर समझा-बुझाकर कहा कि कछार की जमीन से जहां से नदियां बहेगी वही से बॉडर निर्भर करता है।चिल्ला थाना प्रभारी की बातों से दोनों पक्षों सहम हो गए हैं।
दोनों पक्षों से लगभग 40 40 आदमी थे
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
कानपुर नगर23दिसम्बर24*संचालित उद्योगों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।
कानपुर नगर23दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित113 गाटो पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया।
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण