December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बांदा 10 अक्टूबर 21*कई सालों से चली आ रही दो जनपदों की समस्या को सुलझाया चिल्ला थाना प्रभारी ने

बांदा 10 अक्टूबर 21*कई सालों से चली आ रही दो जनपदों की समस्या को सुलझाया चिल्ला थाना प्रभारी ने

कई सालों से चली आ रही दो जनपदों की समस्या को सुलझाया चिल्ला थाना प्रभारी ने

 

चिल्ला।कई सालों से चली आ रही दो जनपदों की समस्या को आज रविवार को चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सुलझा दिया गया।बता दे कि पड़ोसी जनपद फतेहपुर के कुर्रा गांव की जमीन जनपद के लौमर गांव की तरफ आ गई थी।जिसका मुकदमा भी सन 1978 से चल रहा है।लेकिन आज कुर्रा के मनमोहन सिंह पुत्र रवि करण सिंह 42 वर्ष श्याम लाल सिंह पुत्र बलबीर सिंह 50 वर्ष गुलाब सिंह पुत्र बाबूलाल सिंह 60 वर्ष भूरा सिंह पुत्र चुन्नू सिंह 54 वर्ष बैजनाथ सिंह पुत्र गजोधर सिंह 80 वर्ष रमेश निषाद पुत्र बंशीलाल निषाद 40 वर्ष किसानों ने लौमर में खेत जोतने के लिए आ गए थे।वही जानकारी पाकर लौमर गांव के गफ्फार अली पुत्र मेडू55 वर्ष वसीम अली पुत्र मोबीन अली 50 वर्ष समसुद्दीन पुत्र अब्दुल कुद्दुस 51 वर्ष अनवर पुत्र कबीर 20 वर्ष

किसान भी मौके पर पहुँच गए थे जिस वजह से दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था।वही किसी ग्रामीण द्वारा चिल्ला थाना प्रभारी को फोन से सूचना दे दी गई थी।सूचना मिलने पर चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह अपने सहयोगियों के साथ मे मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षों को थाने में लाकर समझा-बुझाकर कहा कि कछार की जमीन से जहां से नदियां बहेगी वही से बॉडर निर्भर करता है।चिल्ला थाना प्रभारी की बातों से दोनों पक्षों सहम हो गए हैं।

दोनों पक्षों से लगभग 40 40 आदमी थे

 

यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.