बाँदा08अगस्त23*राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 के नवनियुक्त किए गए , बांदा जिला अध्यक्ष मदन गुप्ता*
*जनपद बांदा की कमेटी को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0से नियुक्ति कर जन समस्याओं को करेंगे निस्तारण*
बांदा से मदन गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज तक
बांदा | राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने जनपद में जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी एक तेज तर्रार निर्भीक पत्रकार के हाथ सौंप दी, जिससे प्रदेश कार्यकारिणी से लेकर जनपद बांदा के सभी लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने आज नियुक्ति कर बताया, चिल्ला थाना अंतर्गत चिल्ला निवासी मदन गुप्ता पुत्र मोहनलाल गुप्ता जनपद बांदा को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है, हमें आशा है कि जल्दी कमेटी के सदस्य पदाधिकारियों की नियुक्ति कर जिले में संगठन के उत्थान के लिए कार्य करेंगे,,
इस अवसर में बसंत गुप्ता ,इंद्र प्रकाश गुप्ता, प्रदीप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पूरन राय, श्रीकांत, सीमा गिरी, मूलचंद्र , संदीप दीक्षित ,संतोष कुशवाहा राजेंद्र कुमार, इत्यादि सभी लोगों ने दी बधाई शुभकामनाएं
More Stories
प्रतापगढ़9जुलाई25*तालाब खोदाई में प्रधान ने डकारे 15 लाख, अब जांच में फंसे* : :::::
नई दिल्ली9जुलाई25*🔯नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी,
सागर9जुलाई2025*18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष*