फिरोजाबाद13फरवरी24*एसएसपी फिरोजाबाद ने थाना सिरसागंज का वार्षिक निरीक्षण किया।
♦️ *एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा किया गया थाना सिरसागंज का वार्षिक निरीक्षण, प्रमुख रजिस्टरों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।*
🔷 *बीट क्षेत्र में अच्छा कार्य करने एवं थाने पर आने वाले आगन्तुकों व महिलाओं के प्रति मधुर व्यवहार के लिए म0हे0का0 राजवती एवं म0का0 मधु शाक्य को महोदय द्वारा नगद ईनाम देकर पुरुस्कृत किया गया ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा थाना सिरसागंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया । साथ ही महोदय द्वारा प्रमुख रजिस्टरों जैसे- मालखाना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर आदि का अवलोकन करते हुए खामियों में शीघ्र सुधार करने तथा दस्तावेजों को अद्यावधिक रखने व रख-रखाव को दुरस्त करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए ।
साथ ही महोदय द्वारा थाना हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, जनसुनवाई कक्ष, आईजीआरएस / मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्र आदि का बारीकि से निरीक्षण करते हुए जनसुनवाई को अधिक प्रभावी बनाने एवं समस्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा बैरक, भोजनालाय एवं थाना प्रांगण का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
इस दौरान महोदय द्वारा थाना महिला रिपोर्टिंग चौकी का भी निरीक्षण किया गया एवं महिला सम्बन्धी शिकायतों को गम्भीरता से सुनने व महिला सम्बन्धी शिकायतों का त्वरित, समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाने पर आने वाले आगन्तुकों व महिलाओं की समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुनकर उनकी शिकायतों/समस्याओं के उचित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए बीट में तैनात म0हे0का0 राजवती एवं म0का0 मधु शाक्य को नगद ईनाम देकर पुरुस्कृत किया गया ।
👇👇
More Stories
हल्द्वानी09नवम्बर24*उत्तराखंड के 25 वे स्थापना दिवस को सारथी फाउंडेशन समिति ने बड़े ही धूमधाम से मनाया
कौशाम्बी09नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
कौशाम्बी09नवम्बर24*समाधान दिवस में एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद*