फाजिल्का16जून*थाना बोदीवाला में होमगार्ड जवान अंग्रेज सिंह हुए सेवानिवृत
थाना प्रभारी मुंशी राम व हैडमुंशी हरजिंद्र सिंह ने किया सम्मानित
अबोहर, 16 जून (शर्मा): खुईखेड़ा थाना बोदीवाला में तैनात अंग्रेज सिंह होगार्ड जवान जो 1988 में पंजाब होमगार्ड में भर्ती हुए थे। वह 15 जून को शानदार सेवाए देने के बाद सेवानिवृत हो गये। अंग्रेज सिंह ने 34 साल के करीब बेदाग व ईमानदारी से सेवाएं दी। सेवानिवृति पर अंग्रेज सिंह को थाना बोदीवाला के प्रभारी मुंशीराम, हैडमुंशी हरजिंद्र सिंह, एएसआई अंग्रेज सिंह, एएसआई केवल कृष्ण, एएसआई परमजीत सिंह, एएसआई रणजीत सिंह, हैडकांस्टेबल विपन कुमार, छिंद्रपाल, जगमीत सिंह, लवप्रीत सिंह, सुरिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह, राजिंद्र सिंह व अन्य कर्मचारियों ने उन्हें सेवानिवृति पर उपहार व स्मृति चिन्ह देकर बधाई दी। होमगार्ड के डिपार्टमैंट ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी।
फोटो 1: होमगार्ड अंग्रेज सिंह को सेवानिवृति पर बधाई देते पुलिस कर्मचारी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*