फर्रुखाबाद24अगस्त21*जनपदवासियों के चेहरे पर आ रही मुस्कान,खुद सड़क पर घूम रहे कप्तान
आप सभी को बताते चल रहे है जनपद फर्रुखाबाद की धरती की कामना इस वक्त ईमानदार छवि के तेजतर्रार,कर्मठ युवा आईपीएस *श्री.अशोक कुमार मीणा जी* के हाथों में है।बतौर एसपी उन्होंने जब से जनपद में आये तब से ही वो एक्शन में दिख रहे है।बात माहतनों के पेंच कसने की हो या अवैधो पर कार्रवाई की।अलग निरीक्षण की हो या सड़को पर उतरकर खुद जायजा लेने की।एसपी *श्री.अशोक कुमार मीणा(आईपीएस)जी* हर मामले में खुद सड़क पर उतरकर आये और पूरी ईमानदार से जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य को निभाया।शायद यही कारण है कि एसपी के एक्शन का रिएक्शन यह हुआ कि अब जनपद वासियों के चेहरों पर मुस्कान भी आने लगी है।नगर की सड़कों पर बेजोड़ मेहनत करते पुलिस कप्तान को देख जहा आम जन मानस खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है तो वही जनता भी अपनी जुमेदारियो को समझने का प्रयास भी कर रही है।ऐसे में जाहिर है कि एसपी *श्री.अशोक कुमार मीणा(आईपीएस)जी* अपनी जिम्मेदारियो को बखूबी निभा रहे है।वही एसपी के इस कार्य से मातहतों में थोड़ा डर तो बना ही रहता है कि न जाने कब उनके इलाके में किस तरह और कब पहुंच जाएं।मंगलवार को भी एसपी ने फिर से जाहिर कर दिया कि वह एक जिम्मेदार अफसर है,आज शाम सुरक्षा की नब्ज टटोलने के लिए भ्रमण के पर निकले,और क्षेत्र में लगे पुलिस बल को चेक किया और आम जन मानस से सीधा सम्वाद स्थापित कर सुरक्षा की हकीकत भी जायजा लिया तथा सम्बंधित को सख्त दिशा-निर्देश भी दिए है।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।