पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 19 , 755 लीटर शराब बरामद ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आजतक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के थानाध्यक्ष अमौर को गुप्त सूचना मिली कि अवैध विदेशी शराब का खेप कुछ व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल से बंगाल की ओर से लाया जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं HVआवश्यक कार्रवाई हेतु दिवा गश्ती पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्ष के आदेशानुसार सशस्त्र बल के साथ बंगाल की ओर से आने वाली सड़क लाल टोली हटिया पहुँचकर हटिया से आगे सड़क पर वाहन जाँच प्रारंभ किये। वाहन जाँच के क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति को वाहन जाँच हेतु रूकने का ईशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किये जिन्हें साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम क्रमशः आशिष कुमार सेन, उम्र 25 वर्ष, पिता आलोक सेन, सा० बेगमबाड़ी, वार्ड नं0 06, थाना कसबा जिला पूर्णियाँ एवं निर्मल कुमार रिषि, पिता जंगली रिषि, सा० गुमटी बरेटा, वार्ड नं0 06, थाना कसबा जिला पूर्णियाँ बताये। पकड़ाये दोनों व्यक्तियों एवं मोटरसाइकिल की विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से कुल 19.755 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तत्पश्चात बरामद विदेशी शराब एवं मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त करते हुए थाना वापस आ रहे थे कि थाना वापस आने के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कृष्णा घोष, उम्र 22 वर्ष, पिता सजल चन्द्र घोष, सा० बेगमबाड़ी, वार्ड नं0 06, थाना कसबा जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से 11. 625 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तत्पश्चात अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार।
अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस संपूर्ण कार्रवाई में अमौर थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
कानपुर नगर16फरवरी25*कलेक्टर ने डॉक्टर की फ़र्ज़ी एंट्री पकड़ी.!!*
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की ताजा खबरें
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*