February 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 12 दिसंबर 25* आइटीबीपी कैंप को मिला भारत का सर्वोच्च *सबसे स्वच्छ और ग्रीनरी सम्मान*।

पूर्णिया बिहार 12 दिसंबर 25* आइटीबीपी कैंप को मिला भारत का सर्वोच्च *सबसे स्वच्छ और ग्रीनरी सम्मान*।

पूर्णिया बिहार 12 दिसंबर 25* आइटीबीपी कैंप को मिला भारत का सर्वोच्च *सबसे स्वच्छ और ग्रीनरी सम्मान*।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। आइटीबीपी कैंप चतरिया पीढ़ कटिहार / पूर्णिया को ग्सबसे स्वच्छ और ग्रीनरी कैंपस के लिए भारत का सर्वोच्च सम्मान गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा रक्षा राज्य मंत्री *श्री नित्यानंद राय* जी के हाथों प्राप्त हुआ।
यह सम्मान पूरे देश के सभी कैंपों का गृह मंत्रालय के सर्वेक्षण टीम के द्वारा गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार मापदंड पर सर्वोच्च ग्रीनरी का सम्मान आइटीबीपी 48 बटालियन के *सीईओ रविंद्र नाथ* को भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्राप्त हुआ।
ज्ञातव्य है कि इस कैंपस को २०२१ में भी यही पुरस्कार प्राप्त हो चुका है । यह पूरे सीमांचल के लिए गौरव की बात है ।
इस उपलक्ष में आज आइटीबीपी कैंप छतरिया पीर में एक सम्मान सह उत्सव आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक वरिष्ठ चिकित्सक *डॉ अनिल कुमार गुप्ता* उपस्थित रहे।
ग्रीन पूर्णिया आइटीबीपी कैंप को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से कई बार वृक्षारोपण कार्यक्रम किए हैं, अलग-अलग बगीचे बना कर दिए हैं। वृक्षारोपण के लिए ग्रीन पूर्णिया सदैव आईटीबीपी के साथ रहा है यहां तक की ग्रीन पूर्णिया के कई कार्यक्रमों में आईटीबीपी के जवानों ने अपनी शिरकत कराई है।
इसी फल स्वरुप आज आइटीबीपी कैंप के चीफ कमांडेंट रविंद्र नाथ एवं मेजर अरिवर्धन उर्फ दमन के द्वारा एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें ग्रीन पूर्णिया को विशेष धन्यवाद दिए।
इस कार्यक्रम में ग्रीन पूर्णिया की ओर से श्रीमती पिंकी गुप्ता प्रोफेसर प्रदीप अग्रवाल सरोज अग्रवाल एवं रविंद्र कुमार साह उपस्थित रहे। जबकि आइटीबीपी कैंप के सभी जवान अपने परिवार के साथ उपस्थित होकर इस सम्मान कार्यक्रम को सफल बनाया

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.