पंजाब30नवम्बर*नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह को बदलकर उनके स्थान पर रमेश कुमार को प्रभरी लगाया
अबोहर, 30 नवंबर (शर्मा): फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल व एसपीडी अजयराज सिंह एसपी हैडक्वाटर के दिशा निर्देशों पर नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह को बदलकर नगर 2 से बदलकर खुईखेड़ा बोदीवाला चौकी लगाया गया है। उनके स्थान पर रमेश कुमार किकरखेड़ा वाले को नगर थाना 2 को प्रभारी लगाया गया है। रमेश कुमार ने अपना पदभार संभाल लिया है। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियो के साथ मीटिंग की व कहा कि नशा तस्करों व लूट करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। हमारी पुलिस टीम द्वारा गश्त जारी है। उन्होंने नई आबादी क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वह पुलिस का सहयोग करें। आपकी सेवा के लिए पुलिस हर समय हाजिर है। अगर आपके इलाके में कोई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में या नशा बेचता नजर आता है तो उसकी सूचना 85588-00842, 85588-00817 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
फोटो:2, थाना प्रभारी रमेश कुमार व हरप्रीत सिंह
More Stories
औरैया16मई*यातायात संचेतना जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ
लखनऊ15मई*फ्री राशन की आस लगाए बैठे लोगों को तगड़ा झटका*
भदोही15मई22*गोपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिहरोजपुर गंगा घाट पर 04 लड़कों के गंगा नदी में डूबने की सूचना