पंजाब26अक्टूबर*डीएसपी देहाती व डीएसपी अबोहर ने की कड़ी नाकाबंदी
अबोहर, 26 अक्तूबर (शर्मा): फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर के दिशा निर्देशों पर दीपावली के पावन अवसर को लेकर पूरे जिले में कड़ी नाकाबंदी करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज अपनी टीम के साथ फाजिल्का चुंगी पर कड़ी नाकाबंदी कर रखी थी। इसी के तहत डीएसपी देहाती बल्लुआना अवतार सिंह, स्टेट बार्डर राजपुरा पर कड़ी नाकाबंदी कर रखी थी। आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग भी की गई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
फोटो:7, नाकाबंदी के दौरान मौजूद डीएसपी
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 अगस्त 25*राखी महोत्सव में हजारों बहनों ने संजीव मिश्रा की कलाई में राखी बांधकर को अपना भाई बनाया
गाजीपुर8अगस्त2025*ब्रेनओब्रेन वंडरकिड प्रतियोगिता सम्पन्न
नई दिल्ली8अगस्त25*PM मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक.