फोटो : 3, एसएसपी से मुलाकात पत्रकार।
पंजाब15फरवरी24*अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान आनंद कांसल के बेटे मुकुल कांसल का विवाह सम्पन्न
अबोहर, 15 फरवरी (शर्मा/सोनू): अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान आनंद कांसल के सुपुत्र मुकुल कांसल का शुभ विवाह नरेश बांसल की सुपुत्री आरजू संग दि हैरीटेज विला में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर गौशाला प्रबंधक कमेटी के प्रधान फकीरचंद गोयल, अनिल सतीजा, सुरेश सतीजा, डॉ. अश्विनी वाट्स, संजीव मित्तल चंडीगढ़ वाले, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, राजीव चुघ, किनकु बब्बर, पत्रकार सत्यनारायण शर्मा, जगदीश शर्मा, विपन सेतिया, कृष्ण चौधरी, विनोद, एडवोकेट अनिल कामरा व गणमान्य लोगों ने नवदम्पत्ती को आशीर्वाद दिया। शराब ठेकेदार शंकर सिंह व अमित बिश्रोई राजांवाली ने कृपाण भेंट की।
फोटो: 4, वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेते गणमान्य।
More Stories
झाँसी18जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मऊरानीपुर की खास खबरें
भागलपुर17जनवरी25*हेलमेट चौक का उद्घाटन:
दिल्ली17जनवरी25* काँग्रेस प्रत्याशी कृष्णा तीरथ ने बहुत ही सादगी के साथ पटेल नगर से नामांकन दाखिल किया।