पंजाब11जुलाई2023*आवारा पशुओं को चारा डालने से रोकने पर मां-बेटे से घर में घुसकर की मारपीट
अबोहर, 11 जुलाई (शर्मा/सोनू): विधानसभा बल्लुआना क्षेत्र के गांव राजपुरा में अनिल कुमार पुत्र बृजलाल, तारा देवी पत्नी बृजलाल ने दूसरे परिवार के सदस्यों को गली में आवारा डालने से रोका तो मदन लाल पुत्र मनफूल, अमित कुमार पुत्र मदन लाल, दीपक पुत्र मनफूल, लाली देवी पत्नी मदन लाल, सनिया पत्नी दीपक कुमार ने एक साजिश के तहत अनिल कुमार व उसकी माता तारा देवी पर घर में घुस कर हमला बोल दिया जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जब अनिल कुमार व तारा देवी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया तो अमित कुमार व उसका साला मन्नू पुनिया वासी पंजकोसी व पिंदर वासी किलियांवाली ने सिविल अस्पताल में पहुंचकर धमकियां देनी शुरू कर दी। सिविल अस्पताल के कर्मचारियों ने नगर थाना को सूचना दी। नगर थाना के प्रभारी संजीव तरमाला व अन्य पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई और वार्निंग देकर छोड़ दिया। अनिल कुमार व तारा देवी ने बताया कि उनके छोटे बच्चे हैं जो घर के बाहर खेलते हैं। आवारा पशु उनके बच्चों को नुक्सान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये।
फोटो:2, उपचाराधीन तारा देवी व अनिल कुमार।
More Stories
नई दिल्ली24जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर के मुख्य समाचार*
कानपुर देहात24जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें…
बरेली24जून25* के इज़्ज़तनगर में स्कूल जा रही छात्रा को सरेआम छेड़छाड़ करने वाला ।