पंजाब09नबम्बर*चोरी के मामले में आरोपी को पुलिस ने काबू किया, जेल भेजा
अबोहर, 9 नवंबर (शर्मा) : नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में एएसआई मोहन लाल व अन्य पुलिस पार्टी ने 2019 के मामले में चोरी के आरोपी रोशन लाल उर्फ नोजी पुत्र रामधन वासी बाबा रामदेव नगरी को पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया जहां योग्य न्यायाधीश ने उसे कोरोना रिपोर्ट आने तक आरजी जेल में रखने के आदेश जारी किए। आरोपी के खिलाफ नगर थाना नंबर 2 में मुकदमा नंबर 23, 20-3-2019 को भादंसं की धारा 379, 427, 149 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कुछ आरोपियों को काबू किया था। रोशन लाल फरार बताया जा रहा था पुलिस ने उसे आज काबू कर अदालत में पेश किया। ारोपी को आज न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया जहां योग्य न्यायाधीश ने उसे कोरोना रिपोर्ट आने तक आरजी जेल में रखने के आदेश जारी किए।
फोटो : 02, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या05अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
लखीमपुर खीरी05अगस्त25*सावन के चारों सोमवार हजारों श्रद्धालुओं को बिना किसी कठिनाई लिलौटी नाथ के दर्शन
लखनऊ05अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें………*