पंजाब09जनवरी25*मार्कफैड के गोदाम में चोरी करने वाले दूसरे आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 09 जनवरी (शर्मा/ सोनू): नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, एएसआई सुखपाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मार्कफैड के गोदाम में चोरी करने वाले दूसरे आरोपी गुरदर्शन सिंह को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, एएसआई सुखपाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मार्कफैड के गोदाम में चोरी करने वाले आरोपी शेर सिंह पुत्र हरबंस सिंह अबोहर को गेंहू व ट्राली सहित काबू किया था। नगर थाना पुलिस ने किसान नेता सुखजिंद्र सिंह प्रधान बीकेयू राजेवाल पुत्र सुरिंद्र सिंह वासी नानक नगरी गली नं.5 के बयानों पर मार्कफैड गोदाम में चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं. 267, 24.12.24, धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस के तहत अवि मनवंदा, छिंदरपाल, शेर सिंह, व 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन