पंजाब03जुलाई23*डीएसपी ए.डी. सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर चैकिंग की गई
लावारिस वस्तुओं को न छुएं : डीएसपी एडी सिंह
अबोहर, 03 जुलाई (शर्मा/सोनू): पंजाब पुलिस के प्रमुख डीजेपी गौरव यादव के दिशा निर्देशों पर अबोहर रेलवे स्टेशन में सर्च व चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें डीएसपी बल्लुआना देहाती ए.डी. सिंह, उनके साथ नगर थाना के प्रभारी संजीव तरमाला, नगर थाना 2 के प्रभारी गुरचरण सिंह, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, रेलवे पुलिस के दर्शन सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों व ट्रेनों की चैकिंग की गई। डीएसपी ए.डी. सिंह ने बताया कि रूटीन की चैकिंग जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि स्टेशन पर पड़ी लावारिस वस्तुओं को न छुएं। यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें और पुलिस का सहयोग करें। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय वचनबद्ध है।
फोटो:3, अबोहर रेलवे स्टेशन पर चैकिंग करती पुलिस।

More Stories
New Delhi25/11/25*NEWS HEADLINES TOP 18 BREAKING NEWS ❣️ 👇🏼
कानपुर नगर 25/11/25*शौचालय संचालक पर गंभीर आरोप: खुद को साधु बताने वाला सर्वेश है आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति*
कानपुर नगर 25/11/25*लुटेरा विभाग केडीए जनता के सपनो को कर रहा अधूरा, बिना बुल्डोजर के ही अपार्टमेंट कभी भी हो सकता है धड़ाम*