पंजाब 21 सितम्बर 2024* 22 करोड़ की लागत से बनने वाली रेलवे की बिल्डिंग को पीपल पहुंचा रहा नुक्सान
अबोहर 21 सितंबर (शर्मा, सोनू) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अबोहर रेलवे स्टेशन को अमृत योजना के साथ जोड़ा गया है। जिसके तहत अबोहर रेलवे स्टेशन का 22 करोड़ की लागत से नवीनीकरण किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट की इमारत पर पीपल ऊग आने से यह इसे नुक्सान पहुंचा सकता है। लोगों ने मजाकियां अंदाज में कहा कि शायद सरकार ने ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए बिल्डिंग पर पीपल लगाया गया है। उनक कहना है कि यदि रेलवे अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो इसकी जड़ें बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा सकती है।
फोटो:5 रेलवे स्टेशन की बिलिडंग पर ऊगा पीपल
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *भव्य डांडिया का आयोजन*
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *नवरात्रि में विंध्य धाम में नगर विधायक का न्याय*
अयोध्या5अक्टूबर24* रामलीला के मंच पर पुरोहित राजेश महाराज का हुआ भव्य स्वागत