पंजाब 21 सितम्बर 2024* 22 करोड़ की लागत से बनने वाली रेलवे की बिल्डिंग को पीपल पहुंचा रहा नुक्सान
अबोहर 21 सितंबर (शर्मा, सोनू) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अबोहर रेलवे स्टेशन को अमृत योजना के साथ जोड़ा गया है। जिसके तहत अबोहर रेलवे स्टेशन का 22 करोड़ की लागत से नवीनीकरण किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट की इमारत पर पीपल ऊग आने से यह इसे नुक्सान पहुंचा सकता है। लोगों ने मजाकियां अंदाज में कहा कि शायद सरकार ने ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए बिल्डिंग पर पीपल लगाया गया है। उनक कहना है कि यदि रेलवे अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो इसकी जड़ें बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा सकती है।
फोटो:5 रेलवे स्टेशन की बिलिडंग पर ऊगा पीपल
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*