नई दिल्ली29अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से शाम की बड़ी खबरें
*===============================*
*1* जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 3 आतंकी ढेर, माछिल में 2, तंगधार में एक घुसपैठिया मारा गया, राजौरी में भी आतंकियों की तलाश जारी
*2* J&K चुनाव- दूसरे फेज के लिए नॉमिनेशन आज से, 26 सीटों पर 25 सितंबर को वोटिंग; PDP ने 4 कैंडिडेट की तीसरी लिस्ट जारी की
*3* छत्तीसगढ़ में तीन महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर, हथियार बरामद; सुबह से हो रही फायरिंग
*4* हरियाणा में चुनाव तारीख बदलने के आसार नहीं, तय तारीख 1 अक्टूबर को ही वोटिंग; EC ने तैयारियों के आदेश दिए
*5* कंगना रनोट भाजपा अध्यक्ष नड्डा से मिलीं, किसान आंदोलन पर बयान के बाद पहली मुलाकात, पार्टी ने हिदायत दी थी- आगे ऐसे बयान ना दें
*6* ऑनलाइन पासपोर्ट पोर्टल पांच दिनों के लिए बंद, सभी अपॉइंटमेंट फिर से शेड्यूल किए जाएंगे
*7* ममता बोलीं- डॉक्टर्स के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला, उन्हें कभी नहीं धमकाया, उनका प्रोटेस्ट सही है; मुझ पर लगाए जा रहे आरोप गलत
*8* हरियाणा के आधे से ज्यादा विधायकों का कट सकता है टिकट, विधानसभा चुनाव जीतने के लिए BJP का बड़ा प्लान
*9* अंदरूनी कलह का कांग्रेस ने निकाला तोड़, हरियाणा विधानसभा चुनाव में मौजूदा सांसदों को मैदान में नहीं उतारेगी पार्टी
*10* रिलायंस इंडस्ट्रीज 5 सितंबर की बोर्ड मीटिंग में 1:1 बोनस शेयरों पर विचार करेगी
*11* मुकेश अंबानी ने 47वीं वार्षिक आम बैठक में कहा, “जियो भारत के सबसे बड़े पेटेंट धारकों में से एक है, जिसके पास 5G और 6G तकनीकों में 350 से ज्यादा पेटेंट हैं। ये पेटेंट वैश्विक नवाचार में जियो को सबसे आगे रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं,मुकेश अंबानी बोले- जियो के कारण भारत दुनिया का सबसे बड़ा डेटा बाजार
*12* सेंसेक्स 82,285 और निफ्टी ने 25,192 के ऑल-टाइम हाई बनाया, बाजार 349 अंक की तेजी के साथ 82,134 पर बंद, स्मॉलकैप इंडेक्स 403 अंक गिरा
*13* अडाणी परिवार की संपत्ति एक साल में 95% बढ़ी, ₹11.62 लाख करोड़ वेल्थ के साथ भारत की सबसे अमीर फैमिली, अंबानी परिवार को पीछे छोड़ा
*14* गुजरात में भारी बारिश से 90 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, 40 हजार से अधिक यात्री नहीं कर पाए सफर, रेलवे रिफंड लौटाएगी, बस सेवाएं भी बाधित
[29/08, 4:27 pm] +91 94566 47591: *बलिया*
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने सिटी मजिस्ट्रेट से की अभद्रता
गौरव राय अस्पताल में हाजिरी बनाकर कर रहे थे प्राइवेट प्रैक्टिस
सिटी मजिस्ट्रेट ने डॉ गौरव को प्राइवेट प्रैक्टिस करते पकड़ा
पकड़े जाने पर डॉक्टर गौरव सिटी मजिस्ट्रेट से उलझे की अभद्रता
[29/08, 4:29 pm] +91 94566 47591: *लखनऊ*
*यूपी के DGP प्रशांत कुमार की प्रशंसनीय पहल*
पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आदेश
समस्याओं के निस्तारण के लिए DGP ने आदेश जारी किया
UP के PPS अफसर अब डीजीपी से मिल सकते हैं
अराजपत्रित पुलिसकर्मी भी अब DGP से मिल सकते हैं
सोमवार से शुक्रवार के मध्य DGP से मिल सकते हैं
अपने प्रभारी से अनुमति लेकर DGP से मिल सकते हैं
[29/08, 4:10 pm] +91 94502 76525: ➡️…. लखनऊ
➡यूपी में जल्द मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन होगा
➡सरकार सितंबर महीने में आयोजन करने जा रही
➡उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने पर फोकस
➡औद्योगिक,व्यवसायिक गतिविधियों गति मिलेगी
➡आवंटन का मार्ग प्रशस्त करेगी योगी सरकार
➡मेगा ई-ऑक्शन के जरिए बड़े स्तर पर आवंटन
➡इंडस्ट्रियल व कॉमर्शियल प्लॉट्स के आवंटन होंगे
➡इसके लिए यूपीसीडा ने शुरू की आवेदन की प्रक्रिया
➡15 जिलों में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन होंगे
➡औद्योगिक भूखंडों के आवंटन प्रक्रिया का मार्ग होगा प्रशस्त
➡️….लखनऊ
➡कंगना रनौत के बयान पर भड़के ओपी राजभर
➡कंगना रनौत बीजेपी की मालिक नहीं है
➡जो काम किसी ने नहीं किया वह भाजपा कर रही’
➡मुझे यकीन है भाजपा जाति जनगणना कराएगी
➡उचित फोरम पर हम लोग अपनी बात रखते हैं
➡राहुल गांधी की उम्र पहले कम थी अब ज्यादा हो गई
➡अब राहुल गांधी को अनुभव भी ज्यादा हो गया है
➡इसलिए स्मृति ईरानी ने उनकी तारीफ की होगी
➡NDA के सहयोगी दल पूरी तरह से तैयार हैं
➡हमारी बैठकें शुरू हो रही हैं
➡️…BJP छोड़ वापस AAP में शामिल हो गए हैं वार्ड नंबर 28 से पार्षद रामचंद्र. 25 अगस्त को रामचंद्र ने BJP ज्वाइन की थी. आज चार दिन बाद उन्होंने वापस AAP ज्वाइन कर ली है. मनीष सिसोदिया ने उनका पार्टी में स्वागत किया.
[29/08, 4:27 pm] +91 82185 65001: *ख़बर जेल से संबंधित है ध्यान से पढ़ें और समझे प्रोमो के जरिए*
सहारनपुर ज़िला जेल में बंद परिजनों से मुलाकात की पर्ची अब घर बैठे लगाए और लाइन में लगने से छुटकारा पाए, पर्ची कैसे घर बैठे लगानी है हम आपको एक प्रोमो के जरिए बताते हैं ध्यान से देखिए इस प्रोमो को और घर बैठे ही पर्ची लगवाए जेल में बंद अपने बंदियों से मुलाकात करने के लिए……
More Stories
कानपुर नगर14सितम्बर24*थाना रावतपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पैदल गश्त की गयी*
कुशीनगर14सितम्बर24*निवर्तमान डीएम उमेश मिश्रा को दी गई भावभीनी विदाई*
झांसी14सितंबर24*लो बोल्टेज आने से बिजली चालित उपकरण ठीक ढंग से नही चल पा रहे है।