टोंक 19 मार्च*टोंक में गुंजी रेल की आवाज़*
*टोंक, शहर में जोर शोर से उठी टोंक रेल की माँग मुख्यमंत्री के OSD लोकेश शर्मा के टोंक दौरे पर सैकड़ों महिलाओं पुरूषो के साथ अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति के अकबर खान के नेतृत्व में उठी जोर शोर से रेल की माँग मुख्यमंत्री के OSD को ज्ञापन के माध्यम कांग्रेस के घोषणा पत्र में टोंक रेल के लिए किये हुए वादे को दिलाया याद नारों से गुंजा मुख्यमंत्री अपना घोषणा पत्र का टोंक रेल का वादा पुरा करों टोंक ज़िले की एक ही पुकार रेल, रेल, रेल के नारों से गुंजता रहा जिस पर मुख्यमंत्री OSD लोकेश शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री से करेंगे बात मौजूद रहें पंडित रामेश्वर, सुशील पंवार, उपाध्यक्ष आसिफ़ भाई, कयामउद्दीन रंगरेज, शाहिद लाहौरी, डॉ शाहरूक,पंडित जितेंद्र शर्मा, नन्दा साहु, अज़ीज़ उल्लाह शिर्वानी, नूर नागौरी, सोनाक्षी, संगीत, मोहिनी, उर्वशी, कमलेशी, प्रिया, प्रियंका, सुरेश, राजेंद्र, रमेश, आमिर, अफजल, बनवारी, रामस्वरूप चौधरी, हरीनारायण मीणा आदि*
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।