July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास6अक्टूबर24*सोन नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 7 बच्चे नदी में डूब गए।

रोहतास6अक्टूबर24*सोन नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 7 बच्चे नदी में डूब गए।

*बिग ब्रेकिंग न्यूज*

रोहतास6अक्टूबर24*सोन नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 7 बच्चे नदी में डूब गए।

*तिलौथु तुम्बा से इस वक्त कि दिल को झंझोर देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक ही परिवार पर बहुत ही बड़ा दुःखों का पहाड़ टुट पड़ा*

*सोन नदी में एक साथ 7 बच्चे नहाने गए थे सभी बच्चे नहाने के दौरान नदी में गहरे पानी हो ने कारण सभी 7 बच्चे गहरे पानी में डूब गए डूबने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग उमड़ पड़े और परिजन और ग्रामीणों की मदद से एक ही बच्चे को जीवित निकला गया बाकी 6 बच्चे पानी से मितृ निकाले गये।*

*इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।*

*मृतक राजू गोड़ 8 वर्ष पिता कृष्णा गोड़, चार बच्चे रांची झारखंड से आए हुए थे रिलेशन में*

*प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि लोग नदी के पास न जाएं क्योंकि सोन नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है घाट भी बहुत डेंजरस हो चुके हैं इस समय नदी में नहाने या किसी भी काम के लिए बिल्कुल भी ना जाए जब तक प्रोफेशनल गोताखोर साथ में ना हो तब तक नदी के पास बिल्कुल ही ना जाए।*

*वहीं प्रशासन ने मृत बच्चों के परिजनों को सभी प्रोसेसो के द्वारा मुआवजे को 48 घंटे में देने की बात कही है।*

रोहतास से संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आजतक

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.