जोधपुर09अगस्त*भजन ,मल्हार और सावन के गीत गाकर महिलाओं ने हरे भरे सावन का आनन्द लिया
?? जबरेश्वर महादेव मंदिर गोल बिल्डिंग पर स्थित जहां पर श्याम जी गुरु जी द्वारा सुबह रुद्री पाठ एवं आरती का 1 महीने से पूरा कार्यक्रम चल रहा है उसमें सावन के चार सोमवार मैं चारों बार बहुत शानदार प्रोग्राम करते हुए सभी सखियों ने धूम मचा दी हरा भरा जो सावन इस बार आया सभी सखियों ने जमकर झूले घायल किया उसमें सभी मैं बहुत सुंदर साड़ियां पहनकर खूब आनंद लिया बहुत सुंदर भजन में मीना परिहार मीना जांगिड़ कुसुम शारदा संगीता लोढ़ा सरला सोनी संतोष राठी सोनिया जांगिड़ अनु शारदा बबीता कृष्णा दमोह मधु भंडारी किरण अल्का माथुर ललिता का जबरदस्त सहयोग रहा
More Stories
भागलपुर25जनवरी25*कपूर जयंती के अवसर पर अपनी मांगों को लेकर पेंशनरों ने दो दिवसीय अनशन और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत।
भागलपुर25जनवरी25*आज किया गया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
मथुरा25जनवरी25*भारतीय किसान यूनियन के अनेकों पदाधिकारियों ने दिये इस्तीफे