जोधपुर08अगस्त2021*बृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
आज हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुहिम हरित राजस्थान के अंतर्गत 12 सेक्टर में वरुण भारती के पास उस बात पर पौधे लगाए गए इस पौधे सूरसागर विधायक प्रत्याशी प्रोफेसर अयूब खान साहब के मुख्य अतिथि में लगाए गए इस मौके पर पार्षद प्रत्याशी पूरन सिंह राजपुरोहित करण सांगा सज्जन सिह राजपुरोहित पार्षद प्रत्याशी जाकिर खान मारवाड़ कुसुमलता परिहार हिंदी में सुधीर व्यास आसिया खान भगवती पवार आशा मेहता धर्म नारायण माथुर रामचंद्र चौधरी विद्या चौधरी आसिया खान और तमाम क्षेत्र वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया प्रोफेसर अयूब खान साहब ने पौधारोपण पर्यावरण के लिए बहुत ही उपयुक्त बताया और आयोजक उषा गर्ग ने बताया घर-घर में पौधे लगाए जाएंगे
[ इस मौके पर मातृ शक्ति की अध्यक्ष का माला साड़ी से साड़ी कुसुमलता परिहार का हरियाली अमावस मेंप्रोफेसर अयूब खान द्वारा सम्मान किया गया सभी को पौधारोपण जो करने आए थे सभी लोगों को सारी शॉल ऑफिस से सम्मान किया गया
More Stories
कौशाम्बी22सितंबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश की खास खबरें
कौशाम्बी22सितम्बर23*सरसवा ब्लाक के अलवारा गांव के जन चौपाल में दी गई योजनाओं की जानकारी*
कौशाम्बी22सितम्बर23*हिंदू जागरण मंच के ब्लॉक कार्यालय का सोलर पैनल खोल ले गए चोर*