जयपुर में 19 मार्च* रविवार आज विशाल रक्तदान शिविर मुख्य अतिथि आबिद कागज़ी जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की 19 मार्च 2023 रविवार को जन बोध् स्कूल पार्षद कार्यालय के पास ईदगाह के सामने दिल्ली बाईपास जयपुर में
विशाल ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित हूवा केम्प में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हूवा !
साथ मे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख खलील ‘ नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के जयपुर जिला अध्यक्ष यामीन रंगरेज ‘आदर्श नगर विधानसभा अध्यक्ष रईस खा’ ने अध्यक्षता की। हिना खान कादिर’ आरी तारी मजदूर कल्याण संस्था के आजम खान ‘कोषाध्यक्ष चंदन लालवानी ‘ विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे दिलनवाज अंसारी’ जयपुर हेरिटेज अध्यक्ष बाबू अंसारी’ नौशाद भाई लुहार’ कोटा से इरशाद खान मौजूद रहे
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सभी को लगातार ब्लड डोनेशन करने और नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाने के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में जागरूकता पैदा होती है
इस अवसर पर ब्लड डोनेशन नशा मुक्ति संस्थान के
राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख खलील साहब ‘जिला अध्यक्ष यामीन रंगरेज ‘स्थानीय पार्षद मंसूरी जी’ महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हिना खान’ आदर्श नगर विधानसभा अध्यक्ष रईस खान’ श्रम विभाग के सदस्य आजम खान ‘
हवा महल विधानसभा अध्यक्ष इसरार अहमद’
फरीद खान पठान’
अजीज भाई ‘नौशाद भाई लुहार’ रियाज अहमद’ महमूद खान’ जाहिद खान’ अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व अध्यक्ष मोबीन भाई’ मुजफ्फर ‘शाकिर रंगरेज’ अजीज खान’ फिरोज आलम’ इमरान ‘आदि मौजूद रहे
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आबिद कागज़ी
चेयरमैन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।