जम्मू कश्मीर25जनवरी25*आतंकियों की कायराना करतूत… कठुआ में सेना के कैंप को बनाया निशाना,
ताबड़तोड़ फायरिंग की जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर इलाके के भटोडी और मुआर इलाके में आतंकियों ने देर रात सेना के कैंप पर फायरिंग की। सेना ने जवाबी कार्रवाई की। सेना के कैंप पर हमला करने वाले आतंकियों को ढेर करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।पूरे इलाके को घेराबंदी की गई है।
इससे पहले शुक्रवार को बीएसएफ पश्चिमी कमान के एडीजी सतीश खंडारे ने गणतंत्र दिवस से पूर्व कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया था।
उन्होंने बीएसएफ आउट पोस्ट बोबिया में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और जवानों का हौसला बढ़ाया। गणतंत्र दिवस पर जवानों को आईबी पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। दरिया और नालों पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा। बीएसएफ ने हाल ही में जम्मू से लेकर कठुआ तक एंटी टनल ऑपरेशन चलाया। 33 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की आशंका को खत्म किया जा रहा है।
More Stories
बलिया 01जुलाई25*में इंस्टाग्राम के मेसेंजर से शुरू हुई प्रेम कहानी परवान चढ़ गई।
लखनऊ01जुलाई25*लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश*
वाराणसी01जुलाई25 में गौशाला की आड़ में गौतस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा गया।