बिजनौर16अक्टूबर24*चुनाव के दौरान दो पक्षों में चले जमकर लाठी डंडे, दोनों पक्षों में हुआ पथराव।
रिपोर्ट :- फहीम अख्तर बिजनौर यूपीआजतक।
बिजनौर के नजीबाबाद में सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड में चुनाव के दौरान दो पक्षों चले जमकर लाठी डंडे दोनों पक्षों में हुआ पथराव। वही पीड़ित पक्ष ने दो राउंड हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया है। इसमें एक पक्ष के लगभग तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर भारी फोर्स पहुंच चुकी है। फिलहाल शांति है। आपको बता दे कि पूरा मामला नगर के बुंदकी रोड स्थित सहकारी गन्ना समिति कार्यालय का है। जहां पर बुधवार डायरेक्टर पद हेतु चुनाव चल रहा था। चुनाव के दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गईं। देखते ही देखते दोनो पक्षों में लाठी डंडे चल गए। जिसमे लगभग तीन से चार लोग घायल होना बताया जा रहा है। वही पीड़ित पक्ष के ब्रजवीर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि गन्ना समिति के डायरेक्टर पद हेतु चुनाव में एक पक्ष के लोगों ने कई राउंड फायरिंग की है। सातो ही लाठी डंडों से मारपीट कर तीन से चार लोगों को घायल कर दिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेई ने घटनास्थल का दौरा कर जांच के आदेश दिए है। मौके पर नजीबाबाद एसडीएम, सीओ देश दीपक सिंह, कोतवाल संजय कुमार तोमर, एसआई मोहम्मद कय्यूम सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। वही पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है।
बाइट,:- संजीव कुमार वाजपेई एसपी सिटी
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में