September 16, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट17मई2023*टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण*

चित्रकूट17मई2023*टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण*

चित्रकूट17मई2023*टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण*
*टप्पेबाजी के 01 लाख 30 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद*

संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मऊ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मऊ पुलिस ने टप्पेबाजी की घटना के सफल अनावरण करते हुये टप्पेबाजी करने वाले अभियुक्त को 1,30,000/- रुपये, बैंक पास बुक, चैक बुक व एक अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 04.05.2023 को कस्बा मऊ अन्तर्गत तहसील गेट के सामने से वादी उमराज सिंह पुत्र मनराखन सिंह निवासी बरुआ थाना राजापुर जनपद चित्रकूट के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा टप्पेबाजी करते हुये उनकी बाईक की डिग्गी ले 1,30,000/- रुपये, बैंक की पास बुक चोरी कर ली थी । घटना के सम्बन्ध में थाना मऊ में मु0अ0सं0 121/2023 धारा 379 भादिव0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक मऊ द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 इन्द्रजीत गौतम को लगाया गया । उ0नि0 इन्द्रजीत गौतम तथा उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये आज दिनाँक 17.05.2023 को विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त रामबाबू कुशवाहा पुत्र पराग कुशवाहा निवासी रूरल थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से टप्पेबाजी के 1,30,000/- रुपये, एक अदद चैक बुक, एक अदद पास बुक तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रजि0 नं0 यूपी 96 ई 5339 बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी । इस प्रकार टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण करते हुये शत प्रतिशत बरामद की गयी ।
*अभियुक्त का विवरणः-*
रामबाबू कुशवाहा पुत्र पराग कुशवाहा निवासी रूरल थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 155/2016 धारा 323/504/452/506 भादवि0 व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट थाना मानिकपुर
2. मु0अ0सं0 190/2017 धारा 302 भादवि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना मानिकपुर
3. मु0अ0सं0 60/2019 धारा 03 यूपी0 गुण्डा एक्ट थाना मानिकपुर
4. मु0अ0सं0 02/2020 धारा 10 यूपी0 गुण्डा एक्ट थाना मानिकपुर
5. मु0अ0सं0 88/2020 धारा 188/269/332/353 भादवि0 थाना मानिकपुर
6. एनसीआर 17/2017 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना मानिकपुर
7. मु0अ0सं0 22/2022 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मानिकपुर
8. मु0अ0सं0 95/2021 धारा 379/411 भादवि0 थाना रैपुरा
9. मु0अ0सं0 121/2023 धारा 379/411 भादवि0 थाना मऊ
*बरामदगीः-*
1. टप्पेबाजी के 1,30,000/- रुपये
2. एक अदद चैक बुक, एक अदद पास बुक
3. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रजि0 नं0 यूपी 96 ई 5339 बरामद
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 इंद्रजीत गौतम थाना मऊ
2. आरक्षी लल्लू प्रसाद
3. आरक्षी राहुल पांडे
4. आरक्षी रविंद्र कुमार
5. महिला आरक्षी शिखा सिंह

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.