चंदौली ०५ जनवरी २०२५*बाबा साहब भीम राव अंबेडकर सम्मान चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया !
चंदौली के ग्राम सभा नवही में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर सम्मान चौपाल कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव ( प्रभारी उत्तर प्रदेश )श्री राजेश तिवारी जी पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़,नि• प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह जी, नि• प्रदेश महासचिव सुश्री सरिता पटेल जी,नि• प्रदेश महासचिव श्री देवेंद्र प्रताप सिंह जी,नि• प्रदेश सचिव श्री जितेंद्र पासवान जी,नि• जिलाधयक्ष श्री धर्मेंद्र तिवारी जी, नि• शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता जी सहित कांग्रेस जन शामिल हुए। कार्यक्रम उपरांत राष्ट्रीय सचिव श्री राजेश तिवारी जी द्वारा जिला / शहर मुगलसराय के कांग्रेसजनो से अलग-अलग मिलकर संगठन सृजन अभियान पर चर्चा किया गया।
रामजी गुप्ता
नि•अध्यक्ष
शहर कांग्रेस कमेटी
मुगलसराय
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें