चंदौली ०५ जनवरी २०२५*बाबा साहब भीम राव अंबेडकर सम्मान चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया !
चंदौली के ग्राम सभा नवही में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर सम्मान चौपाल कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव ( प्रभारी उत्तर प्रदेश )श्री राजेश तिवारी जी पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़,नि• प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह जी, नि• प्रदेश महासचिव सुश्री सरिता पटेल जी,नि• प्रदेश महासचिव श्री देवेंद्र प्रताप सिंह जी,नि• प्रदेश सचिव श्री जितेंद्र पासवान जी,नि• जिलाधयक्ष श्री धर्मेंद्र तिवारी जी, नि• शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता जी सहित कांग्रेस जन शामिल हुए। कार्यक्रम उपरांत राष्ट्रीय सचिव श्री राजेश तिवारी जी द्वारा जिला / शहर मुगलसराय के कांग्रेसजनो से अलग-अलग मिलकर संगठन सृजन अभियान पर चर्चा किया गया।
रामजी गुप्ता
नि•अध्यक्ष
शहर कांग्रेस कमेटी
मुगलसराय
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग