[8/12, 6:14 PM] +91 91258 42004: *दबंग व्यक्ति पर दलित महिला ने मारपीट करने का लगाया आरोप,न्याय की गुहार*। ————————————— -कर्नलगंज (गोंडा)। तहसील क्षेत्र के थाना कटरा बाजार अंतर्गत एक गांव में दबंग व्यक्तियों के विरुद्ध एक दलित महिला द्वारा जातिसूचक गाली देकर मारने पीटने का आरोप लगाए जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला थाना कटरा बाजार के ग्राम पंचायत बनगांव का है। यहां की निवासिनी एक दलित महिला ने स्थानीय थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसी के गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों ने प्रार्थिनी को जातिसूचक शब्द से गाली गलौज देकर मारा पीटा है। महिला ने कहा है कि दिनांक 10/08/2021 की सुबह करीब 7:00 बजे वह अपने पुराने घर को साफ करने गई थी, वहीं पीड़िता के पुराने घर के पास अनूप कुमार पुत्र राघवराम पाण्डेय का घर है। जहां आरोपी अनूप कुमार महिला के साथ गाली गलौज करने लगा जिसका प्रार्थनी द्वारा विरोध करने पर उक्त दबंग व्यक्ति ने महिला को मुक्का थप्पड़ से मारते पीटते हुए कहा कि जो तुम्हें नोट देगा उसी के यहां काम करना। महिला ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति सरकारी खड़ंजे पर आने जाने पर भी धमकी देता है। जिससे काफी त्रस्त होकर महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है
[8/12, 6:14 PM] +91 91258 42004: *कचनापुर के नेपाल पुरवा में खड़ंजे पर जलभराव होने से लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी*
(ग्रामीणों ने बयां किया दर्द, जिम्मेदार प्रधान एवं कर्मचारी कर रहे अनसुनी) *कर्नलगंज/गोंडा* विकासखंड कर्नलगंज के ग्रामपंचायत कचनापुर के नेपालपुरवा में जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से खड़ंजा मार्ग पर जलभराव की समस्या बनी रहती है। मार्ग पर गंदा पानी भरा होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। रास्ते पर भरे पानी एवं मौजूद कीचड़ में गिरकर आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। रास्ते पर गंदा पानी भरा होने से गांव में बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है। ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। मामला विकासखंड कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम कचनापुर के मजरा नेपालपुरवा का है जहां घरों से निकलने वाला और बारिश का गंदा पानी रास्ते पर ही भरा रहता है। यहां जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। गांव में प्रवेश करने के मुख्य मार्ग पर जगह-जगह जलभराव के चलते गड्ढे भी हो गए हैं। इस पर राह चलना दूभर है। अंधेरे में लोग पानी से भरे गड्ढे में गिर कर आए दिन चोटिल हो जाते हैं। ग्राम के दर्जनों ग्रामीणों ननके,सिराजुद्दीन श्वेता सिंह, विवेक कुमार सिंह प्रभावती, मंजू सिंह, पूजा, ननकई, बैधा, शाहरुल निशा, किशन सिंह, कुसुमा, छोटकई, प्रतिमा, रहमतुन निशा, कुन्ना बाबा,रामावती,अब्दुल अजीज इंद्रेश सिंह, आदि अनेकों लोगों का कहना है कि खड़ंजा मार्ग पर जलभराव की समस्या होने से आने जाने में काफी कठिनाई होती है व पानी भरा होने से ग्रामीणों को संक्रामक बीमारी फैलने का भी भय बना हुआ है। वही ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से दर्द बयां करते हुए बताया कि समस्या के संबंध में नवनिर्वाचित प्रधान राकेश मोहन तिवारी उर्फ बबलू से व जिम्मेदार कर्मचारियों से भी कई बार कहा गया लेकिन समस्या की अनदेखी कर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे जलभराव होने से मार्ग की स्थिति भी काफी खराब हो रही है।
More Stories
पंजाब1अक्टूबर23*326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
पंजाब1अक्टूबर23*326 के मामले में दोषियों को चार-चार वर्ष की कैद व 60-60 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई
पंजाब1अक्टूबर23*पत्नी को खर्चा न देने वाले आरोपी को जेल भेजा