कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज गाजीपुर, उत्तर प्रदेश
गाजीपुर31दिसम्बर*कृषि विज्ञान केंद्र पी जी कॉलेज गाजीपुर से प्राप्त आने वाले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान
कृषि विज्ञान केंद्र पी जी कॉलेज गाजीपुर से प्राप्त आने वाले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हल्के बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा रहने की सम्भावना है तथा बारिस की सम्भावना नहीं है | अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 09 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है तथा उत्तर-पूर्वी हवा औसत 06 से 07 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है |
रबी फसलों गेंहू,जौ,सरसों ,चना,मसूर आदि बोई फसलों की निगरानी करें |
न्यूनतम तापमान में गिरावट को देखते हुए ठण्ड बढ़ने की सम्भावना है अतः किसान भाई आलू, सरसों व अन्य रबी फसलों में रोग व कीट व्याधि की निगरानी करें तथा पशुओं के आवास का उचित प्रबन्ध करें |
टमाटर की फसल में फल छेदक कीट की निगरानी करें तथा कीट का प्रकोप दिखाई देने पर क्षतिग्रस्त फलों की तुडाई कर नष्ट कर दे व उसके बाद स्पिनोसेड 48 EC दवा का 1 मिली प्रति 4 लीटर पानी की दर से मौसम साफ़ रहने पर छिडकाव करें |
मशरूम फसल में तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस बनाए रखें तथा बटन मशरुम के उत्पादन हेतु आद्रता 80-90 प्रतिशत बनाए रखें |
पशुओं के साथ नवजात शिशुओं का विशेष ध्यान रखें तथा ठण्ड से बचाने हेतु आवास का उचित प्रबंध करें |
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।