April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अस्थाई गोवंश आश्रय बायोगैस प्लांट, एस0एल0डब्ल्यू0एम0 एवं अमृत सरोवर स्थल के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया

अस्थाई गोवंश आश्रय बायोगैस प्लांट, एस0एल0डब्ल्यू0एम0 एवं अमृत सरोवर स्थल के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया

जिलाधिकारी अपडेट 31 दिसंबर 2022 कानपुर नगर।

कानपुर नगर31दिसम्बर*

जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा आज विकास खंड बिधनू , पतारा की ग्राम पंचायतों में चल रहे नवीन अस्थाई गोवंश आश्रय बायोगैस प्लांट, एस0एल0डब्ल्यू0एम0 एवं अमृत सरोवर स्थल के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
◆ ग्राम पंचायत जामू विकास खण्ड बिधनू के नवीन गौशाला एवं एस0एल0डब्ल्यू0एम0 के कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए :-
1 – एस0एल0डब्ल्यू0एम0 (कूड़ा संग्रह केंद्र ) के चारो तरफ सरकारी की भूमि चारो तरफ पिलर लगाकर तार फैंसिंग कराते हुए संरक्षित रहे | साथ ही चारो तरफ इंटर लॉकिंग भी कराने के निर्देश दिए |
2 – ग्राम जामू के निर्माणाधीन एस0एल0डब्ल्यू0एम0(कूड़ा संग्रह केंद्र ) तथा गौशाला ,निर्माण कार्य धीमी गति से चलने के दृष्टिगत ग्राम प्रधान एवं सचिव को नोटिस दिए जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए |
3 -ग्राम जामू के अमृत सरोवर के चारो तरफ स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए |

◆ बिधनू विकास खण्ड की ग्राम पंचायत संभुआ में एस0एल0डब्ल्यू0एम0(कूड़ा संग्रह केंद्र) एवं गौशाला निर्माण की धीमी गति होने पर खण्ड विकास अधिकारी बिधनू तथा अधिशाषी अभियंता निर्माण खण्ड बिधनू को नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए |
1 – 10 दिन में गौशाला संचालित कराने के निर्देश दिए |
2 – एस0एल0डब्ल्यू0एम0(कूड़ा संग्रह केंद्र ) के चारो तरफ इंटर लॉकिंग कराने के निर्देश दिए |

◆ पतारा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रामसारी की नवीन गौशाला तथा अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया |
1 – गौशला के कार्यो को तेजी से एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश खंड विकास पतारा को दिए |

◆ पतारा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत इटर्रा के गौशाला एवं बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया |
1 – गौशाला का कुशल संचालन कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए |
2 – पतारा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत इटर्रा बायो गैस प्लांट स्थापित किया गया जिससे 25 घरो को गैस कनेक्शन दिया ।
3 – पतारा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत इटर्रा ग्राम में सड़क किनारे गंदगी व् गोबर अधिक मात्रा में पड़ा मिला जिसके दृष्टिगत सचिव को नोटिस दिए जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए |

About The Author

Taza Khabar