November 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर25मई24*बीजेपी सरकार ने लगाई माफियाओं पर नकेल: मोदी

गाजीपुर25मई24*बीजेपी सरकार ने लगाई माफियाओं पर नकेल: मोदी

गाजीपुर25मई24*बीजेपी सरकार ने लगाई माफियाओं पर नकेल: मोदी

— पीएम मोदी-सीएम योगी ने भाजपा प्रत्‍याशी के समर्थन में किया जनसभा को संबोधित

वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक

गाजीपुर। 25/06/24 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी ने शनिवार को भाजपा प्रत्‍याशी पारसनाथ राय के समर्थन में आरटीआई मैदान में  विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वोट और सत्ता के लिए सपा और कांग्रेस कुछ भी कर सकते हैं। सपा के शहजादे ने कभी कहा था कि माफिया की इंट्री पर रोक लगाएंगे, लेकिन उन्हें की गोद में बैठाया। उन्होंने माफियाओं को पाला-पोशा। इंडिया गठबंधन में जितनी पार्टियां हैं उनमें अवगुण हैं, वो घोर सांप्रदायिक, जातिवादी, परिवादी हैं। बाबा साहेब को भारत रत्न को कांग्रेस ने नहीं देने दिया था। दलित राष्ट्रपति को हराने के लिए एकजुट हो गए थे। इंडिया गठबंधन के लोग दलितों और पिछड़ों का आरक्षण लूटने में लगे हैं। ये पासी, नोनिया, यादव, बिंद, कुर्मी, पटेल सबका आरक्षण छिनने में लगे हैं। कर्नाटक में रातों रात मुस्लिमों को आरक्षण दे दिया था। पिछड़ों का आरक्षण मुस्लिमों को दे दिया था।   2013 में भाजपा ने मुझे पीएम पद का प्रत्याशी बनाया । तो हरियाणा में मैंने वन रेंक वन पेंशन लागू करने का एलान किया था। इससे कांग्रेस घबड़ा गई थी। कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों का अपमान किया। गाजीपुर, यूपी या पूरा देश हो। परिवार वादी के नेता अपने परिवार के लिए महल पर महल बनाते गए। लेकिन, गांव गरीब, किसान वंचित लोग जीवन की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए परेशान रहे। मोदी ने दस साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। पीएम मोदी ने कहा कि पहले माफिया लाल बत्ती में घूमते थे। दंगों को यूपी की पहचान बना दिया गया था। इसका नुकसान व्यापारियों- कारोबारियों को होता था। �

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.