October 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर01अक्टूबर24*हिन्दू इंटर कालेज मे प्रतियोगिता सम्पन हुई।

गाजीपुर01अक्टूबर24*हिन्दू इंटर कालेज मे प्रतियोगिता सम्पन हुई।

गाजीपुर01अक्टूबर24*हिन्दू इंटर कालेज मे प्रतियोगिता सम्पन हुई।

वाराणसी से प्राची राय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।

गाजीपुर । 01/10/24 हिंदू इंटर कॉलेज जमानिया में लोकल का स्वर वोकल विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता में कुल 38 प्रतिभागियों ने विचार लिखित अभिव्यक्ति के माध्यम से दिया ऑर्गेनिक खेती हमें किसानों को भी यह देखना होगा कि बाजार की मांग क्या इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आफरीन खातून रही द्वितीय स्थान पर सागर कुमार और तृतीय स्थान संजीव कुमार को मिला सांत्वना पुरस्कार ब्यूटी कुमारी ने प्राप्त किया निर्णायक मंडल के सम्मानित सदस्य अभय कुमार जी राजकुमार मोनिका सिंह ने बड़े ही बारीकी और सजकता से छात्रों के मनोभाव के अनुकूल अध्ययन के उपरांत निर्णय सुनाया क्योंकि बालक का मन कोमल होता है थोड़ी सी चूक उनके मन मस्तिष्क को गहरा आघात पहुंचा सकती हैं निबंध एक से एक बढ़कर बढ़कर रहे उनमें से तीन को चटना निर्णायक मंडल के विद्वान सदस्यों के ही वर्ष का था प्रतियोगिता के दूसरे चरण में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय था विकसित भारत 2024 जिसमें कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रतिभागियों के विचार मौलिक और मुद्दे गौर करने योग्य थे उनमें से जो विचार प्रमुख रूप से छानकर आए हुए इस प्रकार हैं भारत आज प्रकृति के शिखर की ओर उन्मुख है चिकित्सा संचार यातायात उद्योग वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी अनेक क्षेत्रों में भारत ने नवीन प्रयोग किए हैं यहां तक की आज चंद्रयान भेजने की क्षमता उसमें व्याप्त है लैपटॉप से लेकर मोबाइल कुछ सेकंड में देशव्यापी दुनिया भर के खबरों से हम रूबरू होने लगे हैं पहले जो हम लंबी-लंबी यात्राएं पैदल चलकर पूरी करते थे अब कुछ ही सेकंड में दूरियां नापने लगे

पहले हम अनाज आयात करते थे लेकिन अब हम निर्यात की दिशा में बढ़ रहे हैं आज हमारे किसानों ने तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करना प्रारंभ कर दिया है वहीं कुछ प्रतिभागियों का विचार था कि आज भी समझ में मानसिक संक्रियता व्याप्त है उसे देश की भावना है और सरकार को जितना शिक्षा पर खर्च करना चाहिए उतना नहीं खर्च कर रही है शिक्षित हुए बिना समाज और राष्ट्र का विकास संभव नहीं है भाषण प्रतियोगिता में गौरी गुप्ता प्रथम स्थान पर जयप्रकाश द्वितीय स्थान पर और प्रिया कुमारी तृतीय स्थान पर रही निर्णायक मंडल के सम्मानित सदस्यों में प्रीति सिंह दिनेश बिना राजकुमार और जगदीश सिंह ने बड़े धैर्य के साथ प्रतिभागियों के विचार सुने और अपने निर्णय सुनाए

कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर रिचा रानी प्रतिभागियों का उत्साह आवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना महत्व की बात है केवल किताबी शिक्षा ही नहीं बल्कि व्यक्तित्व का विकास छोटी-छोटी इन प्रतियोगिताओं का भी महत्वपूर्ण स्थान है इस तरह के प्रस्तुति से मंच पर खड़े होने बोलते और लोगों से बात करने में आत्मविश्वास पैदा होती है

किसी भी प्रतियोगिता में जीत कुछ लोगों की होती है किंतु हिस्सेदारी प्रमुख है चींटी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि चिट्ठी चलती है गिरती है किंतु फिर भी वह हार नहीं मानती वह हमेशा अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती रहती है ऐसे ही आपको भी अपने लक्ष्य को ध्यान में रखना चाहिए इस अवसर पर डॉ रामजी प्रसाद ने विषय पर व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा पर जितना सरकार को खर्च करना चाहिए उतना खर्च नहीं कर रही है किसी भी देश के विकास में शिक्षा की अहम भूमिका होती है हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि जो स्थानीय किसान पैदा करते हैं उनका व्यापक रूप से बाजार मिल सके उनको उचित मिल सके राजकुमार सिंह ने कहा कि संकीर्ता विकास में बाधक है शिक्षित होने के उपरांत भी लोगों की विचारधारा में जो संकीर्ता है उसे देश का विकास बाधित होता है स्थानीय संसाधनों को महत्व देना आवश्यक है और इस अवसर पर रविंद्र जी राजकुमार सिंह जगदीश सिंह दिनेश बिना भावेश कुमार मोनिका सिंह प्रीती सिंह दूधनाथ सिंह यादव संतोष पाटिल अभय कांत राहुल यादव अवध नारायण सिंह यादव ने भी विचार व्यक्त किया कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने कार्यक्रम की संयोजिका को सफल आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को किए जाने पर जोर दिया

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.