August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजियाबाद30मार्च24*काव्या मित्तल ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान

गाजियाबाद30मार्च24*काव्या मित्तल ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान

गाजियाबाद30मार्च24*काव्या मित्तल ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान

गाजियाबाद। स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल गोविंदपुरम, गाजियाबाद का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। जिसमें शिक्षक डॉ. पंकज मित्तल एवं मीनाक्षी मित्तल की सुपुत्री काव्या मित्तल ने कक्षा नर्सरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रबंधन समिति ने काव्या मित्तल के द्वितीय आने पर काव्या मित्तल को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया तथा काव्या मित्तल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा ही सफलता ही कुंजी है। काव्या मित्तल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने माता-पिता का मान बढ़ाया।

Taza Khabar