May 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या30मार्च24*सैकड़ो रोज़ेदारों ने की इफ्तार में शिरकत

अयोध्या30मार्च24*सैकड़ो रोज़ेदारों ने की इफ्तार में शिरकत

अब्दुल जब्बार

अयोध्या30मार्च24*सैकड़ो रोज़ेदारों ने की इफ्तार में शिरकत

भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र में रमज़ान के आख़िरी अशरे की शुरुआत से क़ब्ल रोज़ा इफ़्तार का सिलसिला अब तेज़ हो चला है। इसी सिलसिले में रूदौली नगर के मोहल्ला ख़ैरनपूर में मुक़ामी मस्जिद से मुतलिक एक इज्तिमाई रोज़ा इफ़्तार का अयोजन किया गया।इस इज्तिमाई रोज़ा इफ़्तार में सैकड़ों मुक़ामी रोजेदारों के अलावा इलाक़ाई रोज़ेदार भी काफी तादाद में शामिल हुए।बाद इफ़्तार रोजेदारों ने नमाज़े मग़रिब हाफ़िज़ मुईनुद्दीन साहब की इमामत में अदा की।
इस मौक़े पर मौजूद रोज़ेदारों से मुख़ातिब होते हुए समाजवादी पार्टी के अक़्लियती शोबे के क़ौमी सेक्रेटरी जनाब इं0 सरफ़राज़ नसरुल्लाह ने अपने तास्सुरात का इज़हार करते हुए कहा कि रमज़ान के मुबारक महीने में रोज़ा रखना जहां इस्लाम में एक इबादत है वहीं यह रोज़ा रखकर भूखे और प्यासे लोगों की भूख और प्यास को महसूस करने का पैग़ाम भी देता है। रोज़ा सिर्फ़ भूखे और प्यासे रहने का नाम नहीं है।उन्होंने कहा कि इस्लाम में रोज़ेदार को हाथ,पैर,आंख, कान यहां तक के पूरे जिस्म के हिस्सों के रोज़े की हिदायत सख़्ती से मौजूद है।रोज़े की हालत में रोज़ेदार को आंख से कुछ भी बुरा न देखना,कान से कुछ भी बुरा न सुनना, हाथों के जरिए और पैरों से चलकर किसी गुनाह के काम को अंजाम न देना यहां तक की जिस्म के किसी हिस्से से कोई बुरा या गुनाह का काम न करने का नाम ही मुकम्मल रोज़ा है।
आयोजित रोज़ा इफ़्तार में रोज़ेदारों के साथ खुसूसी तौर पर समाजवादी पार्टी के असेम्बली हल्क़े के सदर छोटेलाल यादव,नायब सदर फरीद अहमद बाबा,चेयरमैन नगरपालिका रूदौली जब्बार अली के खुसूसी नुमाइंदे और उनके भतीजे मोहम्मद आतिफ़ राईन,मोहम्मद सलमान क़ुरैशी,मोहम्मद क़ुरैश आदि लोगों की शिरकत रही।आख़िर में सभी रोज़ेदारों का दूसरे मेज़बानों के साथ साथ सोनू भाई ने शुक्रिया अदा किया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.