कौशाम्बी30दिसम्बर23*मनबढ़ चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा में काट दी सेंध*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की बगल की दीवार में सेंध लगा लगा दिया सुबह बैंक खुलने पर जानकारी हुई तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया बैंक जिम्मेदारों ने बैंक का आगे से गेट बन्द कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गए सूचना पर मौके पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस जांच में जुट गई है चौकी इंचार्ज अझुवा ने बताया बैंक मैनेजर ने लिख कर दिया कि अज्ञात चोरों ने बैंक की दीवार में सेंध काट दी है लेकिन बैंक में किसी प्रकार की चोरी नहीं हुई है,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चौकी इंचार्ज अझुवा अरुण कुमार ने बताया सेंध से एक चोर घुसता हुआ दिख रहा है। लेकिन चेहरा ढका है। बैंक की कटी सेंध को सीमेंट आदि से बंद कर दिया गया है चोरों की तलाश की जा रही है।
More Stories
मथुरा19जनवरी25* 1 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 18 जनवरी 24 पुलिस की कार्रवाई। कसबा थाना द्वारा तीन शराब तस्कर को क्या गिरफ्तार।
पटना19जनवरी25*राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जानकारी देते मनोज झा