कौशाम्बी30दिसम्बर23*मनबढ़ चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा में काट दी सेंध*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की बगल की दीवार में सेंध लगा लगा दिया सुबह बैंक खुलने पर जानकारी हुई तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया बैंक जिम्मेदारों ने बैंक का आगे से गेट बन्द कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गए सूचना पर मौके पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस जांच में जुट गई है चौकी इंचार्ज अझुवा ने बताया बैंक मैनेजर ने लिख कर दिया कि अज्ञात चोरों ने बैंक की दीवार में सेंध काट दी है लेकिन बैंक में किसी प्रकार की चोरी नहीं हुई है,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चौकी इंचार्ज अझुवा अरुण कुमार ने बताया सेंध से एक चोर घुसता हुआ दिख रहा है। लेकिन चेहरा ढका है। बैंक की कटी सेंध को सीमेंट आदि से बंद कर दिया गया है चोरों की तलाश की जा रही है।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*
नई दिल्ली7जुलाई25*धर्म गुरु दलाई लामा को देश भारत रत्न देने की तैयारी में, अब तक इस प्रस्ताव में 80 सांसद कर चुके हस्ताक्षर*
लखनऊ7जुलाई25*पुनः सील के बावजूद निर्माण और मरम्मत का कार्य जारी, एलडीए और पुलिस बनी बौनी*