कौशाम्बी29सितम्बर24*आवारा जानवर से टकराने से फिरोजाबाद का व्यापारी गंभीर रूप से घायल*
*कोखराज कौशांबी* फिरोजाबाद जनपफ के व्यापारी रॉयल गुटका का सेल्समैन महेश तिवारी वा भरवारी कस्बे के डॉलर रमेश साहू की दुकान पर आए थे आज वह रमेश साहू के साथी सुरेश विश्वकर्मा के साथ महेश तिवारी मोटरसाइकिल से सैनी जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार कोखराज थाना क्षेत्र के कासिया पश्चिम हनुमान मंदिर के पास पहुंचे आवारा जानवर से बाइक सवार टकराकर सड़क पर गिर पड़े हैं जिससे बाइक में बैठे फिरोजाबाद के व्यापारी के सेल्समैन महेश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं इस हादसे में बाइक चालक सुरेश विश्वकर्मा बाल बाल बच गए हैं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची और एंबुलेंस के जरिए घायल सेल्समैन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है घटना से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने