कौशाम्बी28अक्टूबर23*संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकी मिली अधेड़ की लाश*
*कड़ा कौशांबी* कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत हब्बू नगर सिपाह गांव के आम के बगीचे में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश पेड़ से लटकती मिली है लाश लटकती देखकर ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी है मौके पर पहुंची कड़ा धाम थाना पुलिस में मृतक व्यक्ति का शव पेड़ से उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक व्यक्ति की पहचान सटकु उम्र 40 वर्ष पुत्र मैकू लाल निवासी रामपुर बढनावा के रूप में हुई है जानकारी मिलते ही मौके पर रोते बिलखते परिजन पहुंच गए हैं घटनास्थल पर कोहराम मचा हुआ है

More Stories
लखनऊ30अक्टूबर25*बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान मोंथा के अवशेष से पूर्वांचल में भारी वर्षा की संभावना,
रायपुर30अक्टूबर25*छत्तीसगढ़ SIR: मताधिकार बचाओ मोर्चा गठन का आह्वान*
पूर्णिया बिहार30अक्टूबर25* खराब मौसम के कारण दिल्ली की मुख्यमंत्री का कसबा में प्रस्तावित दौरा रद्द