January 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी28अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[28/10, 6:01 pm] +91 99191 96696: *गलत तरीके से आवास निरस्त करने की शिकायत*

*कौशाम्बी।* नेवादा विकास खण्ड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित आवास को ग्राम प्रधान व अधिकारियों द्वारा पैसे लेकर साठगांठ कर प्रधानमंत्री आवास योजना 2018-19 के लिस्ट से नाम हटाने एवं मनमानी तरीके से आवास का आवंटन किया जा रहा है मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से की हैं।

नेवादा विकास खण्ड के नूरपुर हाजीपुर निवासी पवन कुमार ने बताया कि अपने पत्नी व बच्चों के साथ अपने जर्जर मकान मे रहता है एवं पिता रुद्र प्रसाद उसी घर मे अलग रहते है पिता पुत्र दोनों को प्रधानमंत्री आवास 2018-19 की सूची के अनुसार आवंटित हुआ था परंतु ग्राम प्रधान वा अधिकारियों द्वारा दूसरे से पैसे लेकर पवन कुमार की कॉलोनी आवास को निरस्त कराकर अन्य लोगों को मुहैया करा दिया है शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि विगत कई वर्षों से ग्राम प्रधान द्वारा पैसा लेकर उच्च अधिकारियों से साठ गांठ कर ऐसे गलत कार्य कराए जाते रहे हैं, जो पैसा नहीं देता है उसको ग्राम सभा में आवंटित किसी भी प्रकार की योजना मुहैया नहीं कराई जाती हैं शिकायतकर्ता का कहना है कि उसका परिवार जर्जर भवन मे किसी तरह जीवन यापन कर रहा है जिसमे जान माल का हमेशा खतरा बना रहता है मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर फरियाद करते हुए शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे आवास उपलब्ध कराया जाए और गलत तरीके से आवास निरस्त करने वाले ग्राम प्रधान और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

[28/10, 6:11 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *बिना परमिट के जिले में दौड़ रही है हार्वेस्टर लगी हजारों ट्रके*

*कृषि यंत्र में छूट के नाम पर हार्वेस्टर लगी ट्रके उठा रही नाजायज लाभ*

*थाना पुलिस से लेकर एआरटीओ कार्यालय तक मोटी रकम पहुंचाने के बाद हार्वेस्टर मशीन संचालक कर रहे हैं करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान*

*कौशाम्बी* परिवहन विभाग और थाना पुलिस की सांठगांठ से जिले में धान की फसल की कटाई के लिए हजारों हार्वेस्टर मशीन ट्रक में लगा करके वाहन स्वामी धान कटाई में लगे हैं इस समय धान की फसल खेतों में पककर तैयार है और हार्वेस्टर मशीन ट्रक में लगाकर खेत खेत पहुंच रही है जिले के पूरे क्षेत्र में हार्वेस्टर मशीन ट्रक में लगाकर धान कटाई करती देखी जा रही है

गौरतलब है कि हार्वेस्टर मशीन को कृषि यंत्र मानते हुए सरकार ने छूट दी है लेकिन हार्वेस्टर मशीन को ट्रक में लगाकर चलने पर केंद्र और प्रदेश सरकार ने ट्रकों को छूट नहीं दी है ट्रकों पर पूरी तरह से परिवहन विभाग के कानून लागू होते हैं लेकिन कौशांबी में पालन होता नहीं दिख रहा है

बिना नेशनल परमिट के रजिस्ट्रेशन कराए हरियाणा पंजाब के नंबर की हजारों ट्रके हार्वेस्टर मशीन लगाकर किसानों के खेत खेत पहुंच कर धान की कटाई कर रही है बीते 1 महीने से जिले में हार्वेस्टर मशीन लगी ट्रक दिखाई पड़ रही है लेकिन अभी तक उन पर कार्यवाही नहीं की गई है बीते कई वर्षों से ट्रक में हार्वेस्टर मशीन लगाकर धान की कटाई करने के बाद उन पर कार्रवाई न होने से यह बेखौफ हो चुके हैं सूत्रों की माने तो हार्वेस्टर मशीन लगाए गए ट्रकों के पास हरियाणा पंजाब सरकार का परमिट रजिस्ट्रेशन है इन्हें पूरे देश में घूमने का नेशनल परमिट नहीं मिला है इस बात का जीता जागता प्रमाण हार्वेस्टर लगी ट्रक के कलर से देखा जा सकता है नेशनल परमिट की ट्रकों का कलर अलग होता है लेकिन उसके बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार और उनके अधीनस्थ परिवहन विभाग और पुलिस इन हार्वेस्टर मशीनों के साथ लगी ट्रकों पर कार्यवाही नहीं कर रही है जिससे जहां सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है वहीं थाना पुलिस से लेकर एआरटीओ कार्यालय मालामाल हो रहा है

योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था पर एआरटीओ कार्यालय और थाना पुलिस ने अवैध कमाई का नया तरीका अख्तियार किया है थाना पुलिस और एआरटीओ कार्यालय के अवैध कमाई के पीछे सरकार को करोड़ों रुपए राजस्व का नुकसान हो रहा है लेकिन इस गंभीर मामले में अभी तक आला अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेकर हार्वेस्टर मशीन के साथ लगी ट्रकों पर कार्यवाही कर जुर्माना और शुल्क वसूली की कार्रवाई नहीं की है क्षेत्र के लोगों ने योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए हार्वेस्टर लगी ट्रकों के पंजीयन की जांच कराए जाने और गलत तरीके से चल रही ट्रकों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है इस संबंध में जब एआरटीओ से बात की गई तो उनका कहना है की हार्वेस्टर मशीन कृषि यंत्र में शामिल है जिससे हार्वेस्टर मशीन पर जांच कार्यवाही नहीं की जा सकती लेकिन जब उनसे हार्वेस्टर मशीन लगी ट्रकों के बाबत सवाल किया गया तो वह इधर-उधर की बातें करने लगे लेकिन स्पष्ट तौर से कार्रवाई करने की बात नहीं कर सके हैं जिससे उनकी निष्ठा और ईमानदारी पर सवाल खड़े हैं

[28/10, 6:15 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *चार दिन बीते बालिका का सिर नहीं बरामद कर सकी पुलिस*

*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के तेजवापुर गांव की बालिका सावित्री का 2 अक्टूबर के अपहरण करने के बाद सिर काटकर उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया था 25 अक्टूबर को कुएं से उसका शरीर बरामद हुआ है लेकिन सिर नहीं मिल सका है पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी बालिका का सिर नहीं बरामद हो सका है मामले में बालिका के अपहरण के बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दिया था लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया कोतवाली पुलिस की लापरवाही से बालिका मौत के घाट उतार दी गई सूचना देने के बाद कई बार आरोपियों के घर पुलिस पहुंची उनसे बातचीत किया लेकिन उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर बालिका को बरामद करने का प्रयास नहीं किया था बालिका के मामले में कोतवाली पुलिस शुरू से लापरवाह है और पुलिस की इसी लापरवाही के नतीजा के चलते बालिका के शरीर बरामद होने के चार दिन बाद भी उसका सिर नहीं बरामद हो सका है

[28/10, 6:26 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *निरस्त आवास में 7 दिन में दर्ज करें आपत्ति*

*कौशाम्बी* प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी योजनान्तर्गत जनपद कौशाम्बी के समस्त नगर निकायों/नगर पालिका परिषद् में स्वीकृत विभिन्न डी0पी0आर0 में भिन्न कारणो से लाभार्थी अपात्र हो गये थे, उनकी सूची सम्बन्धित नगर निकायों के कार्यालयों में चस्पा कर दी गयी है। सूची का अवलोकन कर पात्रता के सम्बन्ध में अपनी आपत्ति अभिलेखीय साक्ष्य सहित 07 दिवस के अन्दर अपने नगर निकाय कार्यालय में प्रस्तुत कर सकतें हैं। यह जानकारी परियोजना अधिकारी, डूडा ने दी।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[28/10, 6:29 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *अभियुक्त के मकान सम्पत्ति की नीलामी 13 नवम्बर को तहसील सिराथू सभागार में*

*न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त के मकान संपत्ति की नीलामी को लेने के लिए नहीं हाजिर हो रहा कोई*

*कौशाम्बी* उप जिला मजिस्ट्रेट सिराथू ने अवगत कराया है कि न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश एफ0टी0सी0 प्रतापगढ़ द्वारा क्रिमनल अपील संख्या-276/2011 उमेश कुमार मिश्रा बनाम उ0प्र0 पारित आदेश के माध्यम से सम्बन्धित अभियुक्त उमेश कुमार मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा उर्फ राधे महराज निवासी-पश्चिमी कोडर (कैनी) थाना-मंझनपुर के मकान/सम्पत्ति की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कर नीलामी से प्राप्त होने वाली धनराशि सरकारी कोष में जमा कराये जाने के निर्देश दियें गये हैं। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश एफ0टी0सी0 प्रतापगढ़ के आदेश एवं जिला मजिस्ट्रेट, कौशाम्बी के आदेश द्वारा उन्हें नीलामी बिक्रय के लिए नीलाम अधिकारी नामित किया गया है। उक्त मकान की नीलामी के लिए दिनांक 23.09.2023 व 11.10.2023 नियत की गई थी, किन्तु नीलामी लेने के लिए कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं हुआ उप जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अभियुक्त उमेश कुमार मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा उर्फ राधे महराज के मकान/सम्पत्ति की नीलामी पुनः दिनांक 13 नवम्बर 2023 की तिथि निर्धारित की गयी हैं। इच्छुक व्यक्ति दिनांक 13.11.2023 को तहसील सिराथू के सभागार कक्ष में मध्यान्ह 12 बजे उपस्थित होकर नीलामी में प्रतिभाग कर सकतें हैं।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[28/10, 6:34 pm] +91 99191 96696: *मुठभेड़ में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत में मजिस्ट्रेटिक जांच शुरू*

*कौशाम्बी।* चरवा थाना और एसओजी पुलिस से मुठभेड़ के दौरान घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत के मामले में मजिस्ट्रेट की जांच शुरू करने का निर्देश डीएम ने दिया है उपचाराधीन बन्दी की मृत्यु के सम्बन्ध में कोई भी व्यक्ति अपना कथन कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट चायल में उपस्थित होकर अंकित कराए।

उप जिला मजिस्ट्रेट चायल ने सर्वधारण को सूचित किया है कि जिला मजिस्ट्रेट, कौशाम्बी द्वारा थाना चरवा में पंजीकृत मु0अ0स0-197/2023 धारा 392 से सम्बन्धित अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं लूटे गये माल की बरामदगी के लिए प्रभारी निरीक्षक चरवा एवं प्रभारी एस०ओ०जी० कौशाम्बी द्वारा संयुक्त रूप से किये जा रहे प्रयास के दौरान दिनांक 12 सितम्बर को ग्राम रतगहा के बाग के पास 04 अभियुक्तो को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करके उनके पास से भारी मात्रा में लूटे गये माल व घटना में प्रयुक्त असलहे बरामद किये गये तथा घटना के सम्बन्ध थाना चरवा में मु0अ0स0-197/2023 धारा-307/34 भ0द०वि० व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। दोनों अभियोग विचाराधीन है। इस मुठभेड के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ चलायी गयी गोली से अभियुक्त विजय कुमार सोनी उर्फ विशाल पुत्र नारायण प्रसाद सोनी, नि० हनुमानगंज पैतिहा थाना कोराव, जनपद प्रयागराज, हाल पता यादव ड्राइवर का मकान ग्राम अतरौला थाना जवा, जनपद रीवा मध्य प्रदेश घायल हो गया था, जिसका जिला चिकित्सालय कौशाम्बी में इलाज कराने के उपरान्त न्यायिक अभिरक्षा में दिनांक 14.09.2023 को जिला कारागार, कौशाम्बी में दाखिल किया गया तथा उसी दिन उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय, प्रयागराज में दाखिल किया गया था. जहाँ उसका इलाज चल रहा था, इलाज के दौरान दिनांक 21.09.2023 को समय 12ः35 बजे पर उपचाराधीन बन्दी विजय कुमार सोनी उर्फ विशाल पुत्र नारायण प्रसाद सोनी की मृत्यु हो गयी थी, के सम्बन्ध में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 174 के उपबन्धों के अधीन मृत्यु समीक्षा के लिए उन्हें मजिस्ट्रेट नामित किया गया है, जिसकी जाँच उनके द्वारा की जा रहीं है। प्रकरण के सम्बन्ध में कोई भी व्यक्ति 15 दिवस के अन्दर किसी भी कार्य दिवस में उनके कार्यालय में उपस्थित होकर अपना कथन अंकित करा सकतें हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.