April 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[15/03, 4:57 pm] +91 99560 44608: *श्री राधा वैली में होली मिलन समारोह:गीत-संगीत और गुलाल के साथ लोगों ने मनाया रंगों का त्योहार*

*मथुरा* श्री राधा वैली सेक्टर 5 होलिका चौक पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ठा.आर के सिंह यदुवंशी ( राजा भैया ) कार्यक्रम के मुख्य आयोजक थे। समारोह में सभी बड़े बुजुर्गों को रंग गुलाल, दुपट्टा और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की व्यवस्था डॉलर ब्रदर्स ग्रुप ठा.आर के सिंह यदुवंशी (राजा भैया) ने संभाली। उनके साथ किशन चतुर्वेदी संस्कृति विवि के जनसंपर्क अधिकारी किशन चौधरी ,पंडित गोपाल वल्लभ आचार्य,चौधरी जेपी सिंह,विष्णु पहलवान,सोनाली सिंह,सुष्मिता सिंह,जेके शर्मा,प्रोफेसर शैलेन्द्र सिंह, डॉ राजेश बसेड़ी,सुदेबार सतीश फौजदार,विशाल गौतम,रोहित शर्मा आदि अनेक लोगों ने भी योगदान दिया। होली मिलन समारोह में सभी के लिए ठंडाई और नाश्ते की विशेष व्यवस्था की गई। खेल कूद कर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने संगीत और नृत्य के साथ रंगों का आनंद लिया। डॉलर ब्रदर्स ग्रुप परिवार के सदस्यों और स्थानीय निवासियों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।

समारोह में मुख्य रूप से ठा.रामधन सिंह,पंडित आनंद वल्लभ,एडवोकेट आशुतोष पाठक,ठा.अशोक सिंह,कल्लू खण्डेलवाल,जैन साहब पीताम्बर सिंह,एम पी उपाध्याय प्रेम गोयल,विकास दुबे,लव ठाकुर,नितिन ठाकुर,रामेश्वर पहलवान,कल्लू पहलवान जनार्दन पहलवान योगेश ठाकुर,डॉ रामवीर सिंह,डॉ काजल ठाकुर,केशव चौधरी,प्रीतम सिंह,आदि अनेक हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।
[15/03, 4:57 pm] +91 99560 44608: *नक्सलियों को खत्म करने मिलकर रणनीति बनाएगी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस*

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति(Anti Naxal Operations) बनाएंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। तीनों राज्यों की पुलिस नक्सल विरोधी आपरेशन में एक-दूसरे का सहयोग करेंगी।
[15/03, 4:57 pm] +91 99560 44608: *भाजपा मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या*

हरियाणा सोनीपत में BJP के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। होली की शाम हमलावर ने कई राउंड फायरिंग की। जमीन के विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची है
[15/03, 4:57 pm] +91 99560 44608: *हे भगवान…52 साल की उम्र में सास ने दिया दामाद के बच्चे को जन्म, पति ने कहा…*

52 साल की महिला को पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं, लेकिन अपने पति से नहीं. हैरानी की बात तो ये है कि, महिला ने नौ महीने बाद अपने ही बेटी के पति यानि दामाद के बच्चे को जन्म दिया. जानें क्या है पूरा माजरा.प्यार और त्याग की मिसालें अक्सर देखने को मिलती रहती हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसी अनोखी घटना सामने आई है, जिसने दुनियाभर में लोगों को हैरान कर दिया. अमेरिका की रहने वाली क्रिस्टी श्मिट (Kristi Schmidt) के लिए यह पल उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुआ. दरअसल, 52 साल की उम्र में उन्हें यह पता चलने वाला था कि वह प्रेग्नेंट हैं और वह भी अपने दामाद के बच्चे से.

यह कहानी है एक मां के अपने बेटी के प्रति गहरे प्यार और त्याग की, जिसने अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए यह कदम उठाया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस्टी श्मिट की बेटी और दामाद को लंबे समय से संतान सुख नहीं मिल पा रहा था. तमाम कोशिशों और मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद भी जब सफलता नहीं मिली, तो क्रिस्टी ने एक बड़ा फैसला लिया, उन्होंने खुद सरोगेट मां बनने का निर्णय किया. यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन अपनी बेटी और दामाद की खुशी के लिए उन्होंने मेडिकल जांच करवाई और डॉक्टरों ने भी हरी झंडी दे दी, फिर मेडिकल प्रक्रिया के तहत भ्रूण को उनके गर्भ में प्रत्यारोपित किया गया. नौ महीने बाद उन्होंने अपनी ही बेटी के बच्चे को जन्म देकर

क्रिस्टी अपनी बेटी हेइडी से बेहद करीब हैं. क्रिस्टी की बेटी का सपना था कि वह मां बने, लेकिन 2015 में अपने पति जॉन से शादी के बाद भी उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई. सालों कई कोशिशों के बाद भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी, फिर आखिरकार हेइडी को 2020 में गर्भधारण का सुख मिला, लेकिन उनकी खुशी ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रह सकी. डॉक्टर ने उन्हें बताया कि, उन्हें यूटेरिन डिडेल्फिस नाम की एक दुर्लभ समस्या है. डॉक्टरों ने बताया कि, इस स्थिति में दो गर्भाशय होते हैं. वह जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली थीं, लेकिन 10 हफ्ते में एक बच्चे की धड़कन रुक गई. वहीं 24वें हफ्ते में उन्होंने अपने बेटे को भी खो दिया. इस घटना ने हेइडी का दिल पूरी तरह से तोड़कर रख दिया था. डॉक्टरों ने चेतावनी दी कि, अगर दोबारा गर्भधारण किया तो उनके लिए ये बेहद जोखिम भरा हो सकता है.

क्रिस्टी श्मिट से अपनी बेटी का ये दर्द देखा नहीं जा रहा था. इस बीच हेइडी ने अपनी मां को बताया कि, वह IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) और सरोगेसी के जरिए मां बनने का सोच रही हैं. बेटी के हेल्थ को ध्यान में रखते हुए क्रिस्टी श्मिट ने खुद अपनी बेटी की सरोगेट बनने का फैसला किया. देखा जाए तो क्रिस्टी ऐसा कर के अपने दामाद के बच्चे को जन्म देकर एक साथ मां और नानी बनने जा रही थीं. उन्होंने अपनी बेटी को समझाया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं. बेटी के साथ-साथ दामाद ने भी सास के इस फैसले का समर्थन किया. वहीं डॉक्टरों ने भी मेडिकल जांच के बाद क्रिस्टी को गर्भधारण की मंजूरी दे दी. इसके बाद प्रोसेस शुरू हुई और एक मां ने अपनी बेटी से वादा किया कि नौ महीने बाद उसकी गोद में उसका बच्चा सौंपूगीं. इस बीच नौ दिन बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद क्रिस्टी श्मिट ने मुस्कुराते हुए कहा, मैं 52 साल की उम्र में मां बन रही हूं.

डिलीवरी के बाद इमोशनल हुआ पूरा परिवार

जब क्रिस्टी ने अपनी बेटी के बच्चे को जन्म दिया, तो पूरा परिवार भावुक हो गया, उनकी बेटी और दामाद ने इस अनमोल उपहार के लिए उनका आभार जताया. क्रिस्टी ने कहा, यह मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल था. मैं अपनी बेटी और दामाद के लिए कुछ खास करना चाहती थी और अब जब मैंने उनके बच्चे को जन्म दिया है, तो मेरा दिल गर्व से भर गया है इस अनोखी घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. कई लोग इसे मां के प्यार और त्याग की अनूठी मिसाल बता रहे हैं, तो कुछ लोगों ने इसे विज्ञान का चमत्कार कहा है. एक यूजर ने कमेंट किया, यह सच में एक मां का सबसे बड़ा त्याग है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, यह साबित करता है कि एक मां के लिए अपने बच्चों की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं होता.
[15/03, 6:40 pm] +91 98391 01290: *मुज़फ्फरनगर में होली मनाकर लौट रहे 3 युवकों पर मौत का झपट्टा लगा। तेज़ रफ़्तार कार पेड़ से टकरा गई। जिससे कार आग का गोला बन गई। गांव सीकरी निवासी राजीव व मैनपाल की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि संजीव की हालत गंभीर है।*
[15/03, 6:40 pm] +91 98391 01290: *प्रयागराज सूत्र नशे में संगम नहा रहे दो कश्मीरी युवाओं की डूबने से मौत।*
[15/03, 6:40 pm] +91 98391 01290: *सीतापुर-*

*बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत…….!!*

सीतापुर में हुआ बड़ा हादसा।

नाव पलटने से 4 लोगों की मौत।

हादसे में 4 लोग डूबकर हुए मृत।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
[15/03, 6:40 pm] +91 98391 01290: *🅰️लखनऊ : कल जारी हो सकती है यूपी BJP जिलाध्यक्षों की सूची*

80 से 85 जिलाध्यक्षों की घोषणा की संभावना

सूत्रों के अनुसार, जिला चुनाव अधिकारी जिलों में जाकर सूची जारी करेंगे

प्रदेश स्तर से नहीं होगी सूची की घोषणा

UP में BJP के 98 संगठनात्मक जिले

कल दोपहर 2 बजे होगी संगठन की बैठक

60 साल से अधिक उम्र वालों को नहीं मिलेगा मौका

लगातार 2 बार जिलाध्यक्ष रहे नेता भी बाहर

अधिकतर जिलाध्यक्ष 45 से 60 साल के बीच के होंगे
[15/03, 6:51 pm] +91 99562 82731: *नई दिल्ली: 50KM की रफ्तार. तूफान, बारिश और ओले; 14 राज्यों में आफत का अलर्ट, IMD ने वही अपडेट दिया, जिसका डर था*
*मार्च 15, 2025,

*नई दिल्ली:* देश का मौसम फिर हिचकोले खा रहा है. कभी गर्मी तो कभी बारिश तो कभी सर्दी. देश में फिर से मौसम संबंधी चेतावनी जारी हुई है. आज होली है. होली पर उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की संभावना है और कई राज्यों में बर्फबारी का भी अनुमान है.कई राज्यों में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, होली के दिन 14 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. शेष पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बर्फबारी और बारिश होगी. दिल्ली का मौसम मिला-जुला रहेगा.

*इन राज्यों में बारिश की चेतावनी:*

एक पश्चिमी अवदाब अफगानिस्तान पर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है, जबकि एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर स्थित है. इसके कारण 14 से 16 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी-तूफान आएगा। बर्फ़बारी और बारिश होगी. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 4 दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी. पूर्वी बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण 13-14 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में आंधी, भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना है. 14 से 17 मार्च तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और गरज के साथ भारी बारिश होगी. ओलावृष्टि जारी रहेगी. अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में और अगले 48 घंटों में मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा और उसके बाद इसमें 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. अगले 4-5 दिनों में पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस कम हो जाएगा, जबकि अगले 3 दिनों में पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा.

*इन राज्यों में लू की चेतावनी:*

मौसम विभाग ने भीषण लू की चेतावनी जारी की है. 13 मार्च को गुजरात और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में 14 मार्च को छत्तीसगढ़ में, 14-17 मार्च को ओडिशा में, 14-17 मार्च को झारखंड में तथा 15-17 मार्च को पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय क्षेत्रों में गर्म लहर की स्थिति रहेगी. गुजरात और राजस्थान में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि ओडिशा, कोंकण और गोवा में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय क्षेत्र और छत्तीसगढ़ में तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

*दिल्ली-एनसीआर का मौसम:*

दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. पिछले 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी और अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। राजधानी में आज शाम हल्की बारिश होने की संभावना है. दिल्ली एनसीआर में अगले तीन दिन 14 से 16 मार्च तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी.
[15/03, 6:51 pm] +91 99562 82731: *प्रयागराज खून से लथपथ मिली लाश’; घर में महिला की धारदार हथियार से हत्या*

प्रयागराज।। में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही महिला के पिता और भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, हंडिया के बरौत कस्बे में घर के अंदर सो रही महिला (32) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। गले पर ताबड़तोड़ वारकर उसे मौत के घाट उतारा गया। महिला की शादी 13 साल पहले हुई थी। हंडिया के सिंहापुर निवासी उसका पति मुंबई में रहकर काम करता है। वह अपने तीन बच्चों के साथ पिछले कई साल से मायके में ही रहती थी। 11 वर्षीय बेटी ने बताया कि रात में सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। सुबह 6:00 के करीब नींद खुलने पर वह कमरे में गई तो वहां मां खून से लथपथ हाल में मृत पड़ी मिली। उसका यह भी कहना है कि कपड़े अस्त व्यस्त हाल में थे। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और फिर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह का कहना है कि महिला के अपने भाइयों से रिश्ते ठीक नहीं थे। जमीन को लेकर भी कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है। उधर, पूछताछ के लिए पुलिस ने महिला के पिता और उसके भाई को भी हिरासत में लिया है।
[15/03, 6:51 pm] +91 99562 82731: *नई दिल्ली: पैन कार्ड की तरह अब वोटर आईडी भी होगी आधार से लिंक, चुनाव आयोग कर रहा तैयारी*
*15 मार्च शनिवार 2025-26*

*नई दिल्ली:* चुनावी पारदर्शिता बढ़ाने के मकसद से अब वोटर आईडी को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया तेज हो सकती है। पैन कार्ड की तरह अब मतदाता पहचान पत्र (EPIC) को भी आधार से जोड़ने की योजना पर चुनाव आयोग गंभीरता से काम कर रहा है। इस सिलसिले में अगले हफ्ते चुनाव आयोग की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें गृह मंत्रालय, कानून मंत्रालय और आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। इस पहल का मकसद फर्जी और डुप्लीकेट वोटर्स को चिन्हित कर मतदाता सूची को और साफ-सुथरा बनाना है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में संशोधन के बाद चुनाव आयोग ने मतदाताओं से स्वेच्छा से आधार नंबर एकत्र करने शुरू किए थे। हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग ने आधार और मतदाता पहचान पत्र की डेटाबेस को लिंक नहीं किया है। यह प्रक्रिया इसलिए लाई गई थी ताकि डुप्लीकेट वोटर पंजीकरण की पहचान कर मतदाता सूची को शुद्ध किया जा सके, मगर आधार को लिंक कराना अनिवार्य नहीं किया गया।

*होने वाली है अहम बैठक:*

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और चुनाव आयुक्त विवेक जोशी इस मसले पर 18 मार्च को केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, विधायी विभाग के सचिव राजीव मणि और यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार से मुलाकात करेंगे। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल सहित कुछ राज्यों में एक ही EPIC नंबर वाले मतदाताओं का मुद्दा उठाया है। इस पर चुनाव आयोग ने माना है कि कुछ राज्यों में गलत अल्फान्यूमेरिक सीरीज के कारण एक ही नंबर दोबारा जारी कर दिए गए थे। चुनाव आयोग ने हाल ही में घोषणा की थी कि जिन मतदाताओं को डुप्लीकेट EPIC नंबर जारी हुए हैं, उन्हें अगले तीन महीनों के भीतर नए नंबर दिए जाएंगे। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि एक ही EPIC नंबर होने का मतलब यह नहीं कि मतदाता फर्जी हैं, बल्कि कोई भी मतदाता सिर्फ उसी निर्वाचन क्षेत्र में वोट डाल सकता है जहां वह पंजीकृत है।
[15/03, 7:58 pm] +91 89577 51550: *सड़क पर गिरकर बाइक सवार घायल*

*कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र के भरवारी करारी मुख्य मार्ग स्थित ग्राम बरलहा के पास पंकज कुमार पुत्र नमो नारायण निवासी ग्राम राला थाना कोखराज स्वयं की मोटर साइकिल से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए है जिसके कारण उन्हें गंभीर चोट आई है दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी है घायल को 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती करवाया गया है। *

[15/03, 8:04 pm] +91 89577 51550: *कार ने ऑटो में मारी टक्कर एक की मौत*

*कौशाम्बी* सराय अकिल थाना क्षेत्र के पनारा गोपालपुर गांव निवासी अशीष सोनी पुत्र कंधई लाल किसी काम से बाहर गया था। आटो से घर वापस लौटते समय रास्ते में एक तेज रफ्तार कार ने आटो में टक्कर मार दिया। जिससे इस दुर्घटना में मौके पर ही अशीष की मृत्यु हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।वहीं मामले की सूचना मृतक के घर वालों को हुई तो दुर्घटना स्थल पर परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है कार को कब्जे में लेकर अग्रिम कानूनी कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.