कौशाम्बी10सितम्बर24*अपना पैसा पाने के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर निवेशक*
*ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन की हुई मासिक बैठक*
*नेवादा कौशाम्बी* पूरे देश मे चिटफंड कंपनियों को सरकार ने लायसेंस देकर करोड़ो लोगों के साथ ठगी हुई है ना जाने कितने निवेशक तो अपनी आत्महत्या कर जान गवां चुके हैं और कितने तो अपना घर परिवार छोंड़कर पलायन हो गये हैं लेकिन सरकार ने अभी तक कोई ठोंस कदम उठाकर बड़े बड़े ठग बेईमानो को कार्यवाही कर जेल भेजकर निवेशकों का डूबा हुआ धन दिलाने की कोशिश नही किया है गरीब निवेशक परेशान हैं और ईधर से उधर भटक रहे हैं लेकिन आज तक इनका भुगतान नही हो पाया इसी को देखते हुये निवेशकों के हित मे जिला कौशाम्बी मे ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद राय की अध्यक्षता मे दीवर कोतारी मोती गार्डेन मे बैठक कर सभी निवेशकों को दिशा निर्देश देते हुये बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने देश के सभी चिट फंड कंपनियों से प्रत्येक निवेशकों का भुगतान करवाने के लिए सांसद मे सर्वसम्मति से पारित अविनियमित निक्षेप स्कीम पाबंदी अधिनियम 2019 कानून तो बना दिया परंतु उस कानून को अभी तक लागू नहीं किया गया जिससे निवेशक अपना पैसा पाने के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है उन्होंने कहा कि संगठन मे वो ताकत है कि निवेशकों का डूबा हुआ धन वापस मिल सकता है लेकिन उसके लिये निवेशकों को संगठन के साथ आना होगा और जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद राय ने यह भी कहा कि अगर निवेशकों का डूबा हुआ धन केन्द्र व राज्य सरकार ने इन ठग ब्यईमानों से वापस नही कराया तो पूरा संगठन व निवेशक धरना पर बैठने को बाध्य हो जायेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव मे सरकार को अपने निवेशकों के एक एक आंसू का जवाब देंगे इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रिजेश प्रताप सिंह, रामप्रकाश पाल,राजेन्द्र प्रसाद,डा०लवकुश,सत्य प्रकाश गोस्वामी,डा०गनेश प्रसाद,चन्द्रशेखर विश्वकर्मा, व अन्य निवेशक मौजूद रहे
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*