कौशाम्बी10अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[10/10, 1:58 pm] +91 90050 12271: *भवन्स मेहता महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन*
*भरवारी कौशाम्बी* भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी में 9 अक्टूबर को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.प्रबोध श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने सरकार के इस अभियान के बारे में कहा कि आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक मानवीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में सड़क उपयोगकर्ता है। वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम कर दिया है लेकिन इसने दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है। हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जान चली जाती है और करोड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।भारत में ही हर साल लगभग एक लाख सत्तर हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जो पूरी दुनिया में होने वाली कुल मृत्यु का लगभग तेरह प्रतिशत है। अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या सड़क उपयोगकर्ता की सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती हैं। इसलिए सड़क सुरक्षा शिक्षा मनुष्य जीवन के लिए किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है।
उन्होंने स्वयंसेवकों को आगे संबोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान करना है और हर साल हमारी सड़कों पर दुर्घटना के शिकार मृतकों और घायलों की संख्या को कम करना है।इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रो विमलेश कुमार सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हमको सड़क सुरक्षा अभियान को जन जन तक पहुचाना है अतः हमारा प्रयास होना चाहिए कि इस संदेश हम लोग अपने समाज के हर तबके तक पहुचाएं।कार्यक्रम को डॉ०मोहम्मद आदिल ने संबोधित करते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय में विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित समस्त स्वयंसेवको ने सड़क सुरक्षा शपथ की ली।
[10/10, 2:54 pm] +91 99562 82731: *उद्योगपति रतन टाटा का निधन*
मुंबई: उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “रतन टाटा जी बहुत ही सफल उद्योगपति तो थे ही लेकिन उससे भी बड़े व्यक्ति के रूप में हम उन्हें देखते हैं। उन्होंने देश और समाज के लिए काम किया है। उन्होंने केवल सफल उद्योग नहीं बल्कि एक ऐसा ब्रांड खड़ा किया जिसने हमारे देश को एक वैश्विक पहचान दी… देश के लिए ये बहुत बड़ा नुकसान है।”
[10/10, 2:54 pm] +91 99562 82731: *राजकीय सम्मान के साथ होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार*
उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि रतन टाटा के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा▪️
[10/10, 3:23 pm] +91 99560 44608: *कैंसर इंस्टीट्यूट में नौकरी दिलाने के नाम पर डॉक्टर से डेढ़ करोड़ की ठगी*
*डॉक्टर के पास डेढ़ करोड़ की रकम कहां से आई है यह जांच का विषय*
लखनऊ काली कमाई से अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले एक डॉक्टर को कैंसर इंस्टिट्यूट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने डेढ़ करोड़ रुपए की रकम ठग लिया हैं हालांकि डॉक्टर ने भी लोगों को ठग कर ही अकूत संपत्ति अर्जित की थी जिससे ठग डॉक्टर के ऊपर ठगों की नजर लग गई और झांसा देकर डेढ़ करोड़ रुपए डॉक्टर से ठग लिया है मामला पुलिस के पास तक पहुंच गया है
लखनऊ में समीक्षा अधिकारी बन कर डॉक्टर से ठगे डेढ़ करोड़ रुपए का यह मामला इन दिनों सुर्खियों में है कैंसर इंस्टीट्यूट में नौकरी का ठग ने डॉक्टर को झांसा दिया था और डॉक्टर भी कैंसर इंस्टिट्यूट में नौकरी पाने के लिए प्रसन्न दिखाई पड़ रहा था नौकरी के नाम पर डॉक्टर से एक करोड़ की ठगी की फिर प्लॉट कब्जा मुक्त कराने के लिए 50 लाख रुपए ऐंठे सीएम के ज्वाइंट सेक्रेटरी के नाम पर लिए 50 लाख खुलासा होने पर झूठे रेप व हत्या के केस में फंसाने की धमकी आरोपी मान सिंह ने खुद को समीक्षा अधिकारी बताया था लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके का पूरा मामला है
[10/10, 3:23 pm] +91 99560 44608: *भाजपा राज्य मंत्री के घर में 50 लाख रुपये से अधिक की चोरी*
अलीगढ़ BJP राज्य मंत्री ठा० रघुराज सिंह के घर में लाखों की चोरी करीब 50 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही चोरी
करीब 500 ग्राम सोने के आभूषण, 5 किलो चांदी चोरी कोठी में 20 साल से काम करने वाला नौकर सागर चोर साथी रोहित और सचिन के साथ मिलकर चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने नौकर सागर को पकड़ा चोरी किये गए सोने के कुछ आभूषण पुलिस ने किए बरामद बन्नादेवी इलाके के गभाना हाउस गौड़ नगर ITI रोड की घटना
[10/10, 3:23 pm] +91 99560 44608: *लखनऊ नारायण साकार हरि न्यायिक आयोग में पेश*
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में बाबा को किया गया पेश
हाथरस में सत्संग के दौरान 121 लोगों की गई थी जान
बाबा नारायण साकार हरि भाजपा की झंडा लगी गाड़ी से पहुचे न्यायिक आयोग
सफेद कलर की फॉर्च्यूनर up32na8788 गाड़ी से पहुचे आयोग
गाड़ी पर भाजपा का झंडा के साथ लिखा हुआ है विधायक
गाड़ी के मालिक विधायक बाबूराम पासवान बताए जा रहे है
गाड़ी दारुलशफा विधायक निवास के 17A पर रजिस्टर्ड है।
[10/10, 3:33 pm] +91 90050 12271: *मूर्ति विसर्जन स्थल पर व्यवस्था करने का ईओ ने दिया निर्देश*
*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी में अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने जोनल प्रभारी चौकी इंचार्ज विक्रम टेंपो टैक्सी चालक के साथ बैठक करके नवरात्रि की मूर्ति विसर्जन के संबंध में निर्देशित किया है कि मूरतगंज में पक्का तालाब भरवारी में बड़ी कुटी और रसूलपुर गिरसा के तालाब में मूर्ति विसर्जन की जाएगी मूर्ति विसर्जन के तालाब में साफ सफाई वा अन्य व्यवस्थाएं करने के लिए जोनल प्रभारी को उन्होंने निर्देशित किया है इसके साथ उन्होंने टेंपो टैक्सी के चालकों को निर्धारित स्थान पर टेंपो टैक्सी खड़े करने का निर्देश दिया है जिस पर टेंपो टैक्सी के चालकों ने दशहरा के बाद निर्धारित स्थान पर वाहन खड़े करने के लिए कहा है
[10/10, 6:05 pm] +91 89577 51550: *नेहरू नगर दुर्गा पूजा पंडाल में कुमारी कन्या भोज का हुआ आयोजन*
*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के नेहरू नगर दुर्गा पूजा पंडाल में बुधवार को कुमारी कन्या के भोज का आयोजन करवाया गया नवरात्र के पावन पर्व पर दुर्गा पूजा पंडाल में प्रतिदिन सुबह से महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़ लग रही है आरती कीर्तन भजन प्रवचन के साथ पंडाल में माता का जगराता प्रतिदिन भक्त गणों द्वारा किया जा रहा है बुधवार को विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो कन्याओं को भोजन कराया गया है और उन्हें उपहार दिया गया है ।
[10/10, 6:11 pm] +91 99191 96696: *आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का डीएम ने खुद मौके पर जाकर किया भौतिक सत्यापन*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को आनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आई0जी0आर0एस0 सर्न्दभ संख्या-20017424009888 आवेदक साहेबदीन पुत्र देवनाथ निवासी,ग्राम टेवा,परगना,अथरवन तहसील मंझनपुर जनपद कौशाम्बी द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र पट्टे की भूमि पर विपक्षी द्वारा जबरन कब्जा करने के सर्न्दभ में प्राप्त आख्या का जिलधिकारी द्वारा खुद मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन किया। जो कि सही पाया गया। जिलाधिकारी शिकायत के निस्तारण से सतुष्ट हुए।
इसी तरह आई0जी0आर0एस0 सर्न्दभ संख्या-40017424018257 आवेदक दशरथलाल चौरसिया पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम भरसवॉ परगना अथरवन तहसील मंझनपुर जनपद कौशाम्बी द्वारा दिए गये शिकायती प्रार्थना पत्र पर मकान निर्माण के सम्बन्ध में प्राप्त आख्या रिपोर्ट का भौतिक सत्यापन किया। जो कि सही पाया गया। जिलाधिकारी शिकायत के निस्तारण से सतुष्ट हुए। जिलाधिकारी ने इन दोनों शिकायतों के निस्तारण में लेखपाल सौरभ उपाध्याय के रिपोर्ट की तारीफ की।
इसी तरह आई0जी0आर0एस0 सर्न्दभ संख्या-20017424012143 पर आवेदिका सुशीला देवी पत्नी स्व0 फकीरे लाल निवासी ग्राम कोतारी पश्चिम परगना व तहसील मंझनपुर जनपद कौशाम्बी द्वारा आराजी संख्या 53 भूमिधरी भूमि से सम्बन्धित शिकायत का भौतिक सत्यापन किया। जो कि सही पाया गया। जिलाधिकारी शिकायत के निस्तारण से सतुष्ट हुए। जिलाधिकारी ने इस शिकायत के निस्तारण में लेखपाल राजन सिंह के रिपोर्ट की तारीफ की।
जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 प्राप्त शिकायतों का निस्तारण में लेखपालों इन दोनों लेखपालों की तारीफ करते हुए और लेखपाल इनसे प्रेरणा लेकर ऐसे ही उचित ढ़ग से शिकायतों का निस्तारण करें। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर मौजूद रहें।
[10/10, 6:11 pm] +91 99191 96696: *डीएम ने किया इफको बाजार का निरीक्षण नही पाया गया डीएपी का स्टाक*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी द्वारा भरसवां गावं में स्थित सहकारी समितिओसा मण्डी में स्थित इफको बाजार एवं प्राथमिक विद्यालय गौरा डेरा विकास खण्ड मंझनपुर का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा भरसवां गावं में स्थित सहकारी समिति के निरीक्षण के दौरान वह बन्द पाया गया। जिस पर कड़ी नाराजी दिखाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इफको बाजार के निरीक्षण में डी.ए.पी. का स्टाक नही पाया गया। सम्बन्धित को डी.ए.पी. के स्टाक को पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिये। जिससे किसानो को असुविधा न हो। प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान अध्यापको की उपस्थिति पढ़ाई की गुणवत्ता व बच्चों की उपस्थिति ठीक पायी गयी।
[10/10, 6:11 pm] +91 89577 51550: *उर्वरक विक्रेता प्रतिष्ठानों पर निम्न बिन्दुओं का अनुसरण करना सुनिश्चित करें–जिला कृषि अधिकारी*
*कौशाम्बी* जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त उर्वरक बिक्रेता अपने प्रतिष्ठानों पर निम्न बिन्दुओं का अनुसरण करना सुनिश्चित करें उर्वरक प्रतिष्ठान पर स्पष्ट रूप से प्रतिष्ठान का नाम मालिक का नाम वा पता बोर्ड में लिखा होना चाहिए साथ ही स्टॉक एवं रेट बोर्ड भी लगा होना चाहिए उर्वरक स्टॉक एवं रेट बोर्ड में विक्रय का निर्धारित मूल्य पर यूरिया – 266.50, डी0ए0पी0 – 1350.00, एम0ओ0पी0 – 1700.00, एन0पी0के0 12ः32ः16 – 1470.00, एन0पी0के0 10ः26ः26 – 1470.00, एन0पी0के0 20ः20ः13 – 1400.00, एस0एस0पी0 (दानेदार) – 600.00, एस0एस0पी0 (धूल) – 570.00 वा उर्वरक की बिक्री पी0ओ0एस0 मशीन से की जाए तथा पी0ओ0एस0/आई0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर स्टॉक एवं प्रतिष्ठान का भौतिक स्टॉक समान होना चाहिए।उर्वरक के साथ अन्य उत्पाद की टैंगिग न की जाए कृषकों को उर्वरकों की बिक्री उनके फसल एवं फसल क्षेत्रफल के आधार पर ही की जाए।
[10/10, 6:24 pm] +91 89577 51550: *नगर पालिका अध्यक्ष ने गरीब परिवार के बेटी की शादी का उठाया बीड़ा*
*मंझनपुर मुख्यालय के गेस्ट हाउस में विधि विधान के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया*
*कौशांबी* नगर पालिका अध्यक्ष से बेटी की शादी के लिए मदद मांगने आए परिवार की बेटी के विवाह का बीड़ा ही अध्यक्ष ने उठा लिया उन्होंने मंझनपुर मुख्यालय के मदनलाल गेस्ट हाउस में पूरे विधि विधान के साथ बेटी का विवाह संपन्न कराया साथ ही साथ विवाह की पूरी जिम्मेदारी भी उन्होंने उठाई है नगर पालिका अध्यक्ष के इस पहल की जिले भर में सराहना हो रही है
नगर पालिका मंझनपुर के एक बेहद गरीब परिवार की बालिका का गुरुवार को विवाह होना था विवाह के लिए आर्थिक मदद की उम्मीद समेटे परिवार बुधवार की शाम नगर पालिका अध्यक्ष के पास जा पहुंचा गरीब परिवार की गुहार सुनकर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार फौजी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह मदद करने के बजाय बेटी की शादी का पूरा जिम्मा उठाएंगे यह सुनकर पूरा परिवार उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करने लगा गुरुवार की सुबह ही नगर पालिका अध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ मंझनपुर मुख्यालय स्थित मदन लाल गेस्ट हाउस जा पहुंचे और पूरे विधि विधान के साथ गरीब परिवार के बेटी की शादी संपन्न कराया उन्होंने मौजूद लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि किसी भी बहन बेटी के विवाह में पैसे की अड़चन नहीं आने पाएगी इसके लिए नगर पालिका परिषद पूरी तरह से तत्पर है नगर पालिका अध्यक्ष के इस पहल की खासी सराहना हो रही है
[10/10, 6:32 pm] +91 99562 82731: *शिव मंदिर में कन्या भोज और कन्या पूजन का हुआ आयोजन*
*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के नेहरू नगर गली के अंदर शिव मंदिर में नवरात्रि के पावन पर्व पर महिलाओं द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर प्रतिदिन आरती पूजन भजन किया जा रहा है प्रतिदिन सुबह शाम मोहल्ले की महिलाओं द्वारा माता की आरती कीर्तन भजन जगराता किया जा रहा है बुधवार को महिलाओं द्वारा कन्या पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो कन्याओं को भोजन कराया गया है और कन्याओं को उपहार दिया गया है नवरात्रि के पवन परिवार महिलाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुबह से शाम तक मां का जयकारा भक्तों द्वारा लगाया जा रहा है पूरा वातावरण मां की भक्ति से गुंजायमान हो रहा है
[10/10, 6:32 pm] +91 99562 82731: *7 वर्षों बाद बालिका के हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा*
*रंजिश के चलते गोली मारकर किशोरी की हत्या करने वाले दो सगे भाइयों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा,लगाया अर्थदंड*
*कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र में किशोरी की हत्या के मामले की सुनवाई करते हुए बुधवार को कोर्ट ने दोषी दो सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषियों पर 13-13 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।
करारी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर गांव की सुरेखा देवी अपनी माँ के साथ खेतों की ओर गई थी। रास्ते में मां- बेटी हैंडपंप पर पानी भरने लगीं। तभी पड़ोसी विंदेश्वरी अपने भाई बचान के साथ आया और रंजिश के चलते तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली लगने से सुरेखा की मौत हो गई थी। जबकि, उसकी मां सुनीता देवी दहशत में बेहोश हो गई थी। बाद में मृतका की मां सुनीता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मुकदमे की विवेचना के बाद पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी। मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम विष्णु देव सिंह की अदालत में चला।
शासकीय अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार मिश्रा ने वादी समेत छह गवाह प्रस्तुत किए। दोनों पक्षों की बहस सुनने व पत्रावली में मौजूद साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद बुधवार को कोर्ट ने आरोपियों को हत्या का दोषी करार देते हुए अपना फैसला सुनाया,कोर्ट ने बिंदेश्वरी और बचान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है,वही कोर्ट ने दोनो पर 13- 13 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है
[10/10, 6:43 pm] +91 96486 24949: *सड़क पर मिली युवक की रक्तरंजित लाश*
*कौशाम्बी* महेवाघाट थाना क्षेत्र के टिकरा गांव के पास बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े चार बजे एक युवक उम्र लगभग 35 वर्ष की रक्तरंजित लाश पड़ी मिली है सूचना उप निरीक्षक अक्षय सिंह द्वारा थाने में दी गयी है सूचना मिलने के बाद मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुँची पुलिस का कहना है कि युवक की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में हुई है लेकिन सड़क दुर्घटना को किसी ग्रामीण ने देखा नहीं है तमाम प्रयास के बाद युवक की पहचान नहीं हुई है यदि मृतक युवक स्थानीय होता तो उसकी पहचान हो जाती मृतक युवक यहां तक कैसे पहुंचा है यह बड़ी जांच का विषय है मौके पर कोई वाहन भी नहीं मिला है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है इसके पहले भी कई थाना क्षेत्र में अज्ञात शव मिल चुके हैं
[10/10, 6:44 pm] +91 99191 96696: *ग्रामीणों ने घेर कर धर्म परिवर्तन कर रही महिला को दबोचा*
*चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा गांव में चंगाई सभा के दौरान विवाद*
*महिला के पास ईसाई धर्म प्रचार की कई पुस्तकों के साथ संदिग्ध सामग्री मिली*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा गांव में ईसाई धर्म प्रचार करने वालों की प्रार्थना सभा की खबर सुनकर हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए वहां पर एक महिला हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित होने के लिए लालच दे रही थी। मौके पर पहुंचे लोगों से पूछताछ पर एक युवक ने अपने धर्म के परिवर्तन कराए जाने की बात कही जिसको हिंदू संगठन के लोग बिफर पड़े। मामले में सूचना पाकर पहुंची पुलिस आरोपी महिला से पूछतांछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा गांव के एक घर में परिवर्तन कराए जाने के लिए ईसाइयों की सभा चल रही थी। यहीं पर धर्म परिवर्तन की बात को लेकर एक युवक से धर्म परिवर्तन कर रही महिला का विवाद हो गया। मामला आसपास के लोगों को पता चला तब हिंदू संगठन के लोग भी वहां पहुंच गए गांव के ही एक युवक ने उसका धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए महिला पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। मामले में युवक ने स्थानीय थाना पुलिस को लिखित तहरीर भी दिया है। घटना के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है हिंदू संगठनों के लोगों ने मामले में मुकदमा लिखकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी किया है।
[10/10, 7:12 pm] +91 98391 01290: *रामपुर बढ़नावा उपरहार में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*
*कौशाम्बी* अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रबुद्ध सिंह के नेतृत्व में ग्राम रामपुर बढ़नावा उपरहार परगना कड़ा तहसील सिराथू में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। ग्राम में चकबन्दी अधिकारी सहायक चकबन्दी अधिकारी चकबन्दीकर्ता व चकबन्दी लेखपाल उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधान व चकबन्दी समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासियों द्वारा सहभागिता की गयी। ग्राम चौपाल में सभी ग्रामवासियों से चकबन्दी की समस्याओं पर चर्चा की गयी। ग्राम रामपुर बढ़नावा उपरहार में प्रथम चक्र की चकबन्दी प्रचलित है तथा ग्राम में चक निर्माण का कार्य हो रहा है। कृषकों को अपनी-अपनी चकों हेतु सहमति पर्याप्त संख्या में देने हेतु समझाया गया तथा जनसमस्याओं को सुना गया। जिसके नियमानुसार निस्तारण हेतु अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। लोगो ने बताया कि चकबन्दी न्यायालय काफी दूर है इसलिये दिक्कत होती है। इस हेतु चकबन्दी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इसी माह में ग्राम अदालत ग्राम में लगायी जाये तथा सूचना पक्षकारों अधिवक्ताओं को कम से कम एक सप्ताह पूर्व दी जाये। चकबन्दी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शीघ्र लक्ष्य के अनुसार कार्यवाही कर चकबन्दी प्रक्रियाये विधि पूर्वक सम्पन्न कराया गया।
[10/10, 7:24 pm] +91 72030 25344: *अलग-अलग सड़क हादसे में आधा दर्जन घायल*
*कौशांबी सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामी पुर गनपा आरकेबीके पेट्रोल पंप के आसपास अलग-अलग तीन हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं घायलों को इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है*
*जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रहने वाले कुंदन सिंह पुत्र देशराज सिंह चार पहिया वाहन लोडर से अपने एक साथी के साथ सामान लेकर प्रयागराज की ओर जा रहे थे जैसे ही वह सैनी कोतवाली के गुलामीपुर आरकेबीके पेट्रोल पंप के पास पहुंचे गाड़ी खड़ी करके वह कुछ अपनी गाड़ी में बनाने लगे इसी बीच तेजगति बाइक ने कुंदन सिंह को टक्कर मार दिया जिससे कुंदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गयी है मौके पर पहुँची एंबुलेंस ने घायल कुंदन सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है*
दूसरी घटना गुलामी पुर के आरकेबीके पेट्रोल पंप के पास की है मोहब्बत पुर पइसा थाना क्षेत्र के रहने वाले कैलाश नाथ अपने साथी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे जैसे ही वह आरकेबीके पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तेज गति ऑटो ने कैलाश नाथ की बाइक में टक्कर मार दिया जिससे कैलाश नाथ और उनका साथी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े हैं आसपास के लोगों ने मामले की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर घायल कैलाश नाथ को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है
तीसरी घटना भी आरके बीके पेट्रोल पंप के पास की है जहां चकिया गनपा गांव के रहने वाले सुरेश पाल पुत्र राम भजन साइकिल से मेडिकल स्टोर से दवा लेकर वापस अपने घर जा रहे थे जैसे ही वह आरकेबीके पेट्रोल पंप के पास पहुंचे सुरेश की साइकिल में तेजगति बाइक सवार ने टक्कर मार दिया है जिससे बाइक सवार और सुरेश दोनों लोग सड़क पर गिर पड़े हैं बताया जाता है की बाइक सवार मोचरा गांव का रहने वाला है सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की जानकारी मिलते ही मौके एम्बुलेंस और पुलिस पहुँची और और घायल सुरेश सहित अन्य लोगों को इलाज के लिए एम्बुलेंस ने सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया है
[10/10, 8:30 pm] +91 89577 51550: *उर्वरक की उपलब्धता के सम्बन्ध में सहकारी समितियाँ/बी-पैक्स का किया निरीक्षण*
*दो समितियों के बन्द पाये जाने पर सचिवों का एक दिन का वेतन अवरूद्ध किया गया*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी कौशाम्बी के निर्देश के क्रम में सहकारिता विभाग की सहकारी समितियाँ/बी-पैक्स में उर्वरक की उपलब्धता के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया। जिला विकास अधिकारी द्वारा बी-पैक्स ओसा, करारी के निरीक्षण के समय समितियाँ बन्द पायी गयी, इस सन्दर्भ में दोनो समितियों के सचिव का एक दिन का वेतन अवरूद्ध कर दिया गया है, साथ ही ओसा के सचिव का प्रभार भी एआर को-ऑपरेटिव द्वारा हटाया जाएगा। उप कृषि निदेशक, कौशाम्बी द्वारा बी-पैक्स पट्टी परवेजाबाद एवं पिपरकुण्डी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय कृषकों से वार्ता की गयी एवं नैनो यूरिया, डीएपी का वितरण भी कराया गया साथ ही उर्वरकों को संस्तुत मात्रा में प्रयोग हेतु एवं भूमि के आधार पर वितरण कराये जाने के निर्देश दिए गये। जिला कृषि अधिकारी द्वारा बी-पैक्स शम्साबाद का निरिक्षण किया गया निरीक्षण के समय सचिव एवं अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ कृषक भी उपस्थित थे, कृषकों को नैनो यूरिया डीएपी के वितरण के बारे में भी बताया गया। डीएपी का स्टाक पॉस मशीन के अनुसार सही पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गये कि सभी समितियों को समय से खुलवाएं तथा एआर को-ऑपरेटिव एवं जिला कृषि अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर विभिन्न क्षेत्र से आ रही समस्याओं के बारे में तत्काल निराकरण करें तथा समय पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करायें।
[10/10, 9:18 pm] +91 96216 39625: *न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन*
*कौशांबी।**बृहस्पतिवार के दिन कौशांबी जनपद के न्यायालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ जिसमें अधिवक्ता एवं आगंतुकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रस्तावित एक्शन प्लान के तहत जनपद न्यायाधीश कौशाम्बी अनुपम कुमार के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी के तत्वाधान में जनपद न्यायालय की नई बिल्डिंग स्थित हाल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, वादकारी एवं अगन्तुको के लिए सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, वादकारी एवं अगन्तुकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जनपदीय न्यायाधीश द्वारा मानसिक स्वास्थ्य और कार्य के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम द्वारा न्यायालय में कार्यरत कर्मचारियों को कार्यस्थल पर स्वास्थ्य वातावरण के साथ कार्य करने हेतु जानकारी प्रदान की गयी। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट द्वारा अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखना चाहिए के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
उक्त संगोष्ठी में उपस्थित मनोचिकित्सक डा० नितेश सिंह द्वारा बच्चों और किशोरों के भावनात्मक और व्यवहार संबन्धि विकार एवं मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ रह सकते हैं के बारे में विस्तार से बताया गया। डा० अरविन्द कनौजिया द्वारा बताया गया की हमारी जीवन शैली ही हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को वृहदरूप से प्रभावित करती है। इसी कम में वन अम्ब्रेला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक मेहंदी अली राजपूत द्वारा यह बताया गया कि अम्ब्रेला चैरिटेबल ट्रस्ट एक ऐसी संस्था है जो मानसिक रूप से मंदित व्यक्तियों को आश्रय प्रदान करती है और उनके द्वारा मानसिक मंदितों से कैसे व्यवहार किया जाये इस संबन्ध में प्रकाश डाला गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश एंव समस्त न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं अन्य अगन्तुक उपस्थित रहे हैं।
[10/10, 9:22 pm] +91 96216 39625: *नेता आपके द्वार समस्याओं के निराकरण के लिए दृढ़संकल्पित- जितेंद्र सोनकर*
*कौशांबी।**सिराथू ब्लांक के केशवापुर गांव में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने को लेकर योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र सोनकर ने बताया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना महिलाओं के उत्थान के लिए है। समूह का गठन कर हजारों महिलाएं रोजगार के साथ जुड़ कर दूसरों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करती है। नारी शक्ति करण के तहत बुधवार को केशवापुर गांव में देवी पूजा पंडाल के पास राष्ट्रीय अजीवका मिशन द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत जितेन्द्र सोनकर सरकार के द्वारा संचालित कई योजनाओं को जनता से अवगत कराया। भैंस पालन, दुकान, ई रिक्शा चलाना, सिलाई ,कढ़ाई सेंटर, अगरबत्ती, धूप बत्ती बनाने का काम किया जा सकता है। इसके लिए अनुदान के साथ बैंकों से कम ब्याज पर ऋण मिलता है। इस दौरान ग्रामीणों ने अध्यक्ष प्रतिनिधि को पेयजल, जल निकासी साफ – सफाई, प्रधानमंत्री आवास को लेकर शिकायत की। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभी ग्रामवासियों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया तथा अति प्राचीन स्थल गहनेरूआ बाबा के जीर्णोद्धार का भी आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में ईं० मंजुल तिवारी, सुनील द्विवेदी तथा नवदुर्गा पूजा कमेटी के मुख्य यजमान जयसिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे हैं।
More Stories
लखनऊ09नवम्बर24*मां भगवती जागरण में रात भर बही भक्ति रस धारा, झूमे श्रोता
जयपुर09नवम्बर24*दुर्घटनाग्रस्त लोगों का जीवन बचाने हेतु ‘ सहायता ‘ ट्रस्ट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया
भागलपुर09नवम्बर24* किशोर का अपहरण कर हत्या कर देने के मामले का 72 घंटे के अंदर सफल उद्भदन