July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी09मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें...................*

कौशाम्बी09मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*

कौशाम्बी09मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – बीएसपी ने 2 प्रत्याशियों की सूची जारी की, कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान BSP प्रत्याशी, देवरिया से संदेश यादव बीएसपी प्रत्याशी बनाए गए

➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, देश-दुनिया भर की मार्केट से वैक्सीन वापस मंगाई-अखिलेश, एस्ट्राजेनेका ने बाज़ार से वापस मंगवाई वैक्सीन-अखिलेश,‘खून का थक्का जमने, प्लेटलेट्स कम की मिल रही शिकायत’,वैक्सीन में खामी की शिकायतों के बाद लिया गया फैसला-अखिलेश, एस्ट्राजेनेका के इस फैसले के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर, बाज़ार से वैक्सीन वापस मंगवा ली- अखिलेश यादव, जो खतरनाक वैक्सीन लगी है वो कैसे वापस आएगी-अखिलेश

➡लखनऊ – हज यात्रियों को लेकर लखनऊ से रवाना हुई पहली उड़ान, सुबह 4 बजे से हज हाउस से जायरी पहुंचे थे एयरपोर्ट, हज यात्रा के लिए पहली फ्लाइट अमौसी एयरपोर्ट से रवाना, हज के लिए पहली उड़ान सुबह 8 बजे सऊदी अरब रवाना, फूलों की बौछार से हज यात्रियों का इस्तकबाल किया गया, पहली फ्लाइट में 285 यात्री हज के लिए सऊदी के लिए रवाना, इस बार पूरे प्रदेश से 18,010 लोग हज यात्रा पर जाएंगे, इनमें से 8,080 यात्रियों को लखनऊ से रवाना किया जाएगा

➡लखनऊ- पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई,शहर में सबसे ज़्यादा बिजली संकट झेलने वाले इलाकों में कार्रवाई ,JE से लेकर एक्सईएन पर आशीष गोयल ने की बड़ी कार्रवाई ,SDO और JE का निलंबन, 12 इंजीनियर को दिया गया नोटिस , 25-60 मिनट तक के ब्रेक डाउन से लोगों को हुई थी दिक्कत,शहर में सबसे ज़्यादा बिजली संकट पर आशीष गोयल नाराज , डालीगंज ,BKT ,ठाकुरगंज ,काकोरी वृंदावन के जेई को नोटिस, अंबेडकर यूनिवर्सिटी के JE को कारण बताओ नोटिस दिया गया

➡लखनऊ- 102 व 108 एंबुलेंस सेवा का एप हैक किया गया, एप हैक कर 500 रुपये में लगा रहे फर्जी हाजिरी,हैकर जीपीएस लोकेशन को बदलकर कर रहे खेल ,मौके पर मौजूद हुए बिना कर्मियों की लगा रहे उपस्थिति , आपातकालीन एंबुलेंस हेल्पलाइन 102,108 से जुड़े मामला,सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी की जांच में खुलासा ,प्रदेश में EMRI ग्रीन हेल्थ कंपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है , सभी जिलों में कंपनी के 20 हजार से अधिक कर्मचारी हैं, कंपनी के कर्मचारियों की हाजिरी एप के जरिए ली जाती है

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन,कांग्रेस की नीति, बांटो और राज करो- सीएम ,जाति, धर्म, भाषा के नाम पर कांग्रेस बांटती है- सीएम ,सैम पित्रोदा का बयान बेहद निंदनीय है- सीएम योगी ,कांग्रेस देश की जनता से माफी मांगे- सीएम योगी, पित्रोदा जैसे लोग कांग्रेस को मुबारक – सीएम योगी, भारत में राम मर्यादा के आदर्श – सीएम योगी, राम मंदिर का निर्माण भारत के लिए गौरव- सीएम

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी का दौरा आज, दोपहर 12:20 बजे खीरी लोकसभा क्षेत्र में जनसभा, गोला, लखीमपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा, दोपहर 1:35 बजे धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा,मोहम्मदी नगर में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा , सीतापुर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे सीएम योगी

➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती का कन्नौज दौरा आज, कन्नौज में जनसभा को संबोधित करेंगी मायावती, कन्नौज से पार्टी कार्यकर्ताओं को मायावती देंगी संदेश , सपा के गढ़ में आज मायावती करेंगी चुनावी रैली, आज दोपहर 1 बजे कन्नौज पहुंचेंगी मायावती, अखिलेश यादव के खिलाफ आज मायावती करेंगी रैली

➡लखनऊ- इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने की अहम टिप्पणी,मुसलमान लिव इन रिलेशनशिप का दावा नहीं कर सकते- कोर्ट ,कोर्ट ने कहा- यह उनके पारंपरिक कानून के खिलाफ , अंतरधार्मिक जोड़ें के मामले में की अहम टिप्पणी

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री ने चंदौली जनपद में हुए हादसे का संज्ञान लिया ,मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त ,अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश , मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के भी दिए निर्देश

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी ने महाराणा प्रताप की जयंती पर किया पोस्ट , शिरोमणि महाराणा प्रताप को उनके जयंती पर श्रद्धांजलि-सीएम,महाराणा प्रताप की पावन जयंती पर कोटि-कोटि नमन-सीएम , आपका संघर्ष और अतुल्य बलिदान भारत के लिए पाथेय हैं-सीएम

➡लखनऊ- पीडब्ल्यूडी में जेई के 105 पदों पर प्रमोशन का मामला,कोर्ट के आदेश का पालन न होने पर प्रमुख सचिव होंगे पेश ,मामले में 22 मई तक कोर्ट में प्रमुख सचिव होंगे पेश ,इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सख्त रुख अपनाया ,सहायक अभियंता ‘सिविल’ के 105 पदों पर प्रमोशन का मामला ,कोर्ट के आदेश का पालन न होने पर सख्त रुख अपनाया है , अवमानना मामले की अगली सुनवाई 22 मई को नियत की ही

➡लखनऊ- बीएसपी को लेकर बोले अखिलेश यादव ,अखिलेश यादव ने मायावती पर तंज कसा , ‘BSP को देकर वोट खराब ना करें-अखिलेश

➡बस्ती – बीच सड़क पर दबंगों की दबंगई सीसीटीवी में कैद, मुकदमे में पैरवी कर लौट रहे युवक को पीटा, आगे गाड़ी लगाकर युवक को रोककर रॉड से पीटा, राहगीरों को जमा होते देख भागे बाइक सवार दबंग, घायल युवक को एम्बुलेंस से भेजा गया अस्पताल, पीड़ित ने तहरीर देकर अनहोनी की जताई आशंका, कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना

➡गाजीपुर- अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया कर रहीं चुनाव प्रचार, ठेठ अंदाज में ठेठ भाषा में कर रहीं हैं चुनाव प्रचार,ग्रामीण महिलाओं के बीच जमीन पर बैठकर मांग रहीं वोट , अपने पिता के पक्ष में नूरिया अंसारी मांग रहीं हैं वोट, इस दौरान नूरिया ने मोदी सरकार पर साधा निशाना,मंदिर बनवाकर,ताली बजवाकर खुश हो जा रहे हैं- नूरिया ,नोटबन्दी में हजारों लोग लाइन में लगकर मर गए- नूरिया ,कोरोना काल में गंगा मैया में लाशें बिछ गयीं- नूरिया, ‘मोदी सरकार अंग्रेजों की तरह हिन्दू-मुस्लिम को लड़ा रही है’

➡बरेली- हिंदू छात्रा का अपहरण कर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, धर्म परिवर्तन के साथ ही छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म, दरिंदों ने छात्रा को चलती ट्रेन के आगे फेंका ,छात्रा की दर्दनाक मौत के बाद मचा हड़कंप ,सीमा विवाद में कई घंटे तक उलझी रही पुलिस,बरेली और शाहजहांपुर जिले की पुलिस उलझी रही ,हिंदू संगठनों ने थाने के सामने शव रखकर किया हंगामा ,बरेली और शाहजहांपुर बॉर्डर की घटना ,12 घंटे बाद दर्ज हुई दरिंदों पर एफआईआर , सूचना पर पहुंचे आईजी और एसएसपी ,फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के पास की घटना

➡कानपुर – प्राथमिक विद्यालय में किशोरी का लटका मिला शव, ग्रामीणों ने युवती के शव की सूचना पुलिस को दी, थाना चौबेपुर क्षेत्र के वनसठी ग्राम की घटना

➡अमेठी – पेड़ से गिरकर व्यक्ति की हुई मौत, पेड़ पर शहद निकालने के लिए चढ़ा था व्यक्ति,पैर फिसलने से नीचे गिरकर घायल हुआ था व्यक्ति ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,मुसाफिरखाना के दादरा गांव का मामला

➡हाथरस – आलू व्यापारी को पीटकर 3.50 लाख लूटे, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, कोतवाली हाथरस गेट के हाईवे की घटना

➡अलीगढ़ – कटीले तारों में दौड़ रहे करंट से भाभी-देवर की हुई मौत,महिला खेत पर पशुओं के लिए लेने गई थी चारा ,तारों में दौड़ रहे करंट से महिला की मौके पर हुई मौत ,घर न पहुंचने पर देवर भाभी को ढूंढने पहुंचा था खेत पर,देवर भी करंट चपेट में आकर हुआ गंभीर घायल ,स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती ,उपचार के दौरान देवर की भी हुई मौत ,पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया, महुआ खेड़ा क्षेत्र कोछोड गांव की घटना.

➡अलीगढ़ – कटीले तारों में दौड़ रहे करंट से भाभी-देवर की हुई मौत,महिला खेत पर पशुओं के लिए लेने गई थी चारा ,तारों में दौड़ रहे करंट से महिला की मौके पर हुई मौत , घर न पहुंचने पर देवर भाभी को ढूंढने पहुंचा था खेत पर,देवर भी करंट चपेट में आकर हुआ गंभीर घायल ,स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती ,उपचार के दौरान देवर की भी हुई मौत ,पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया, महुआ खेड़ा क्षेत्र कोछोड गांव की घटना

➡अलीगढ़ – बड़े नाले में मिली अज्ञात महिला की लाश, मौके पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची, रोरावर थाना इलाके के मथुरा बाईपास की घटना

➡मैनपुरी – संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिलने से सनसनी, शव के पास से तमंचा मिलने से आत्महत्या की आशंका, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस, किशनी के गांव हुसैनपुर में रहता था मृतक रंजीत, किशनी थाना क्षेत्र के रायाहार का मामला

➡मिर्जापुर – लोहे की रॉड से मारकर ट्रक चालक की हत्या, ट्रक पर लदे बालू में मिला ट्रक चालक का शव, कटरा कोतवाली क्षेत्र के पथरहिया क्षेत्र में मर्डर

➡फर्रुखाबाद – दलित परिवार के घर पर मुस्लिमों ने किया हमला, मुस्लिम समुदाय के घर आए रिश्तेदारों से हुआ झगड़ा, दोनों पक्षों में कहासुनी से शुरू हुई मारपीट, दोनों पक्षों ने चलाये ईंट-पत्थर, 1 महिला समेत 1 बच्चा हुआ घायल, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, थाना कादरीगेट क्षेत्र का मामला

➡एटा – संदिग्ध परिस्थिती में खेत में मिला व्यक्ति का शव,सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस और फॉरेंसिक टीम ,मृतक रामनिवास के मोबाइल से बेटे को दी सूचना , परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप, व्यक्ति का शव मिलने से परिजनों में मचा हड़कंप, एटा-सकरौली थाना क्षेत्र के गांव बबूल गढ़ी की घटना

➡रायबरेली- प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी के लिए वोट मांगने निकली , नुक्कड़ सभाओं के बाद रास्ते में बच्चे दिखे तो गाड़ी से उतरीं,प्रियंका गांधी गाड़ी छोड़कर नीचे उतर गईं ,पूरे शिव गुलाम इलाके में बच्चों का ग्रुप देखकर बच्चों से मिली, बछरावां के शिवगढ़ में नुक्कड़ सभा के बाद गाड़ी से आगे बढ़ीं

➡अलीगढ़ – अलीगढ़ एएमयू में भिड़े छात्रों के दो गुट,एसएस नॉर्थ हॉल की कैंटीन पर छात्रों के गुटों में मारपीट ,मारपीट में दो छात्र हुए घायल ,घायल छात्रों को जेएन मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती ,एएमयू प्रॉक्टर टीम ने 2 लोगों को लिया हिरासत में, छात्र गुटों में मारपीट के दौरान फायरिंग की भी सूचना, कैंटीन में खाना खाते समय आपस में भिड़े थे छात्र गुट

➡बरेली- छात्रा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी फहाद को किया गिरफ्तार,दो दिन पहले आरोपी को लोगों ने पकड़ा था ,लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई ,फतेगंज पूर्वी थाना क्षेत्र से हुई आरोपी की गिरफ्तारी, कुछ देर बाद पुलिस करेगी मामले का खुलासा

➡लखनऊ- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का यूपी दौरा आज, चित्रकूट-फतेहपुर में जेपी नड्डा करेंगे जनसभाएं, दोपहर 12.50 बजे बेड़ी पुलिया, चित्रकूट में जनसभा, दोपहर 2.40 बजे रामलीला मैदान फतेहपुर में जनसभा, यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी रहेंगे साथ मौजूद

➡रायबरेली- प्रियंका गांधी के रायबरेली दौरे का आज चौथा दिन, 8 नुक्कड़ सभाओं समेत 26 कार्यक्रमों में होंगी शामिल, राहुल गांधी के पक्ष में मतदान की लोगों से अपील, सदर विधानसभा में आज दिन भर रहेंगी प्रियंका गांधी,गांव जाकर राहुल गांधी को समर्थन देने की करेंगी अपील

➡चंदौली – जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की मौत ,सेप्टिक टैंक साफ करते समय हुआ दर्दनाक हादसा ,काली महल निवासी तीन मजदूर समेत चार की मौत ,मजदूरों को बचाने में एक अन्य व्यक्ति की भी मौत , मुगलसराय कोतवाली के प्लॉट नंबर दो की घटना

➡बहराइच – सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आगमन आज, शहर के गेंदघर मैदान से भरेंगे चुनावी हुंकार, बहराइच व कैसरगंज प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट , बहराइच से रमेश गौतम, कैसरगंज से भगत राम प्रत्याशी, सुबह 11 बजे होगा सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आगमन

➡जालौन – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, खबर का मुख्य विकास अधिकारी जालौन ने लिया संज्ञान, कमीशन बाजी में सचिव और ठेकेदार में हुई थी मारपीट, पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित , जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशाषी अभियन्ता करेंगे जांच, जालौन के विकास खण्ड कुठौंद का मामला.

➡एटा – संदिग्ध परिस्थिती में खेत में मिला व्यक्ति का शव, सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस और फॉरेंसिक टीम, मृतक रामनिवास के मोबाइल से बेटे को दी सूचना, परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप, व्यक्ति का शव मिलने से परिजनों में मचा हड़कंप, एटा-सकरौली थाना क्षेत्र के गांव बबूल गढ़ी की घटना.

➡रायबरेली- बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के प्रचार में आएंगे सीएम, गृह मंत्री अमित शाह भी 12 मई प्रचार के लिए आएंगे, 13 मई को सीएम योगी आएंगे रायबरेली, दिनेश प्रताप सिंह ने गांधी परिवार पर बोला हमला, राहुल गांधी ने वायनाड वासियों को दिया धोखा- दिनेश, प्रियंका के प्रचार में नहीं दिख रहा उत्साह- दिनेश, ‘गांधी परिवार ने रायबरेलीवासियों से किया धोखा’

➡बाराबंकी – हाईटेंशन लाइन पर कार्य कर रहे लाइनमैन को लगा करंट, लाइनमैन करंट लगने से हुआ गंभीर रूप से घायल, घायल को संयुक्त चिकित्सालय में कराया गया भर्ती , डॉक्टरों ने सिविल अस्पताल लखनऊ किया रेफर, सिरौलीगौसपुर में तैनात है विद्युत संविदा कर्मी, अधिशासी अभियंता ने दिए घटना की जांच के निर्देश, कोतवाली बदोसराय के शहरी गांव का मामला

➡हाथरस – मिड-डे-मील के खाने में निकले कीड़े, बच्चों ने मिड-डे-मील के खाने को फेंका, शिकायत करने पर एनजीओ संचालक ने दी धमकी,कहा शिकायत करने से कुछ नहीं होगा , ‘नीचे से ऊपर तक पहुंचता है इसका पैसा’, सिकंदराराऊ स्थित गौरीशंकर हिन्दू इंटर कॉलेज का मामला

➡वाराणसी- पीएम मोदी के रोड शो से पहले काशी में ड्रोन शो, बीजेपी कराएगी चार दिवसीय ड्रोन शो, 9 से लेकर 12 मई तक होगा ड्रोन शो का आयोजन, दशाश्वमेध घाट पर होगा ड्रोन शो का आयोजन, शाम गंगा आरती के तुरंत बाद शुरू होगा ड्रोन शो, ड्रोन शो से विकास कार्यों को दिखाने की तैयारी, 15 मिनट के ड्रोन शो में विकास कार्यों को दर्शाया जाएगा

➡प्रतापगढ़ – सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल ने किया जनसंपर्क, रामपुर खास विधानसभा में कार्यालय का किया उद्घाटन, दर्जनों गांवों में पहुंचकर सपा प्रत्याशी ने मांगा सहयोग,‘धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर विकास के लिए करें वोट’

➡रायबरेली- अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल, एक ही बाइक में सवार थे चारों युवक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में, हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार, खीरो थाना क्षेत्र के निस्था गांव के पास ओवर ब्रिज की घटना

➡एटा- खेत में पड़ा मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव, खेत में शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, सूचना पर घटनास्थल पहुंची थाना सकरौली पुलिस , फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड जांच में जुटी, मृतक के बेटे ने गांव के ही लोगों पर लगाया आरोप, सकरौली क्षेत्र के बबूल गढ़ी के पास का मामला

➡बाराबंकी- बड़े हादसे से बाल-बाल बची ट्रेन, गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी ट्रेन में लगी आग,ब्रेक बाइंडिंग के चलते लगी आग ,ट्रेन ड्राइवर ने काफी मशक्कत के बाद पाया काबू ,ट्रेन को चौकाघाट से लखनऊ के लिए किया रवाना, रामनगर के चौकाघाट स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन का मामला

➡एटा- खेत में पड़ा मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव, खेत में शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी,सूचना पर घटनास्थल पहुंची थाना सकरौली पुलिस ,फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड जांच में जुटी ,मृतक के बेटे ने गांव के ही लोगों पर लगाया आरोप, सकरौली क्षेत्र के बबूल गढ़ी के पास का मामला

मेरठ- शोहदों से परेशान महिला की नहीं हो रही सुनवाई,6 महीने से दबंग शोहदे महिला से कर रहे छेड़छाड़ ,पति के विरोध करने पर दबंगों ने बोला हमला ,घर में घुसकर लाठी-डंडों से पिटाई कर चलाई गोली ,आधा दर्जन दबंगों ने पति को पीटकर किया घायल, फैसले का दबाव बनाया, पति की हत्या का प्रयास,पूरी वारदात इलाके में लगे CCTV में हुई कैद , थाना सरधना क्षेत्र का मामला

➡बरेली- पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने युवक को मारी गली, आधा दर्जन लोगों पर मारपीट व गोली मारने का आरोप, गोली लगने से युवक घायल, पुलिस जांच में जुटी , पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा, सीबीगंज थाना क्षेत्र के अटरिया की घटना.

➡बुलंदशहर – स्पेयर पार्ट्स व्यापारी के घर 18 लाख की चोरी, वारदात के समय व्यापारी का परिवार राजस्थान गया था, गुलावटी के मोहल्ला रामनगर इलाके का मामला

➡अमेठी – आज शाम 5 बजे प्रियंका गांधी करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन, ब्लॉक बहादुर क्षेत्र के तिरंगा ढाबा मैदान में होगा सम्मेलन, बैठक में कार्यकर्ताओं को देगी चुनावी टिप्स

➡बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम को भेजा , जनपद के थाना रामनगर के रमवा पुर तिलवारी घटना

➡मऊ- ओमप्रकाश राजभर के भाषणों पर राजीव राय का बयान,‘राजभर के भाषण राजनीतिक परिपक्वता के कमी को दर्शाते हैं’ , ‘समाजवादी पार्टी PDA को लेकर ही चुनावी मैदान में उतरी है’, ओमप्रकाश राजभर को समझ में नहीं आता – राजीव राय,‘भाजपा के साथ गठबंधन में है या भाजपा उनके साथ गठबंधन में’ , ‘उनके तमाम चुनावी भाषणों में भाजपा के मुद्दे नदारद रहे हैं’

➡रायबरेली – ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल भेजने से मना किया, दो शिक्षिकाओं पर छात्रों के उत्पीड़न का आरोप, महिलाओं ने विद्यालय घेरा,दोनों शिक्षिकाओं को हटाए जाने तक बच्चे न भेजने का एलान , डलमऊ ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय सुरसना का मामला

➡कानपुर – पीड़ित के घर पर की गई फायरिंग,कुकर्म का मुकदमा वापस लेने का दबाव ,सीसीटीवी में कैद हुई वारदात ,पुलिस मामले की जांच में जुटी , कल्याणपुर के इंदिरा नगर का मामला

➡कानपुर- पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव,हत्याकर शव टांगे जाने की आशंका ,पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ जांच-पड़ताल में जुटी , घाटमपुर पतारा के हिरनी मोड़ के पास की घटना

➡मिर्जापुर- एक घर में लाखों की चोरी की वारदात, लाखों के गहने और नगदी को चुराया, घर से 100 मीटर दूर खेत में मिले टूटे बक्से, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर , हलिया थाना क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव का मामला

➡हरदोई – नगर पालिका के चौकीदार की ऑन ड्यूटी हुई मौत, रात में अकेला चौकीदारी करता था राममूर्ति कश्यप ,सुबह घर न पहुंचने पर मृतक का पुत्र आया नगर पालिका , पालिका कक्ष में मृत मिले पिता की पुत्र ने दी सूचना, शाहाबाद नगर पालिका परिषद का मामला.

➡गोरखपुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का गोरखपुर आगमन आज, प्रत्याशी रविकिशन के पक्ष में करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन,सहजनवा के सेरेमनी मैरेज हाल में हो रहा है कार्यक्रम , कार्यकर्ताओं के संबोधित करेंगे डिप्टी सीएम, सम्मेलन के बाद देवरिया के लिए होंगे रवाना

➡अमेठी – कांग्रेसी नेताओं ने लोगों को दिया गुलाब का फूल, गाड़ियों को तोड़ने वालों के खिलाफ लोगों को फूल दिया,कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों को तोड़ा गया था , नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुली चाहिए- कांग्रेसी, गुलाब का फूलदेकर मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं- कांग्रेस नेता

➡ऋषिकेश – आज से शुरू होगी चार धाम यात्रा, युमनोत्री, गंगोत्री व केदारनाथ धाम के खुलेंगे कपाट,तीनों धाम के कापट 10 मई को खुलेंगे , बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे

➡लखीमपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा आज, खीरी प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा के समर्थन में जनसभा,धौरहरा प्रत्याशी आनंद भदौरिया के समर्थन में जनसभा , दोपहर 1.30 बजे GIC मैदान में अखिलेश की जनसभा

➡एटा – संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला मजदूर का शव,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस ,पुलिस के अनुसार मृतक शराब का था आदी , कोतवाली नगर के मंडी समिति के पास की घटना

➡वारंगल- प्रधानमंत्री मोदी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना,शहजादे बताएं, अदाणी और अंबानी से कितना माल उठाया-मोदी , कहा- पांच साल तक गालियां दीं, अचानक बंद हो गई

➡गाजियाबाद – फ्लैट का ताला तोड़कर गहने और कैश चोरी, राजनगर एक्सटेंशन की ऑफिसर सिटी-2 की घटना, पॉश सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, BJP यूपी में 80 सीटें जीत रही – केशव मौर्य, राहुल गांधी रायबरेली सीट हार रहे- केशव मौर्य, राहुल को यहां से भी भागना पड़ेगा – केशव मौर्य, सपा सिर्फ परिवार के लोगों को टिकट देती है- केशव ,किसी यादव कार्यकर्ता को टिकट देना चाहिए- केशव ,MP में BJP ने यादव को सीएम बनाया- केशव मौर्य ,BJP में किसी को भी आगे बढ़ने का अवसर मिल सकता है- केशव , परिवारवाद की राजनीति नहीं होनी चाहिए – केशव

➡हैदराबाद- नवनीत राणा के बयान पर बोले असदुद्दीन ओवैसी ,मैं बोलता हूं कि आप पीएम को 15 सेकेंड दे दीजिए-ओवैसी ,आप क्या करेंगे? – असदुद्दीन ओवैसी ,जैसा मुख्तार अंसारी के साथ किया वैसा ही करेंगे?-ओवैसी , 15 सेकेंड नहीं बल्कि 1 घंटा ले लीजिए-ओवैसी, हम भी देखना चाह रहे हैं- असदुद्दीन ओवैसी

➡इटावा- कपड़ा व्यवसायी के बेटे का फांसी से लटका मिला शव,अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित , थाना बकेवर क्षेत्र के आजाद नगर की घटना

➡अल्मोड़ा- चनौदा इलाके में भारी बारिश ने मचाई तबाही , कई घरों और दुकानों में बारिश का मलबा घुसा, बोल्डरों से अल्मोड़ा-कौसानी मार्ग मलबे से पटा, रोड पर मलबा आने से लोगों को हो रही परेशानी, अल्मोड़ा विधानसभा के चनौदा इलाके का मामला

➡दिल्ली- बीएसपी नेता आकाश आनंद ने एक्स पर किया पोस्ट , मायावती जी आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं-आकाश, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं – आकाश आनंद, आपके संघर्षों से समाज को राजनैतिक ताकत मिली है-आकाश, जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है-आकाश, आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं, आपका आदेश सिर माथे पे-आकाश, भीम मिशन और अपने समाज के लिए लड़ता रहूंगा-आकाश आनंद, भीम मिशन,अपने समाज के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा-आकाश

➡दिल्ली- लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका का वीडियो वायरल, टीम कैप्टन केएल राहुल के बीच बहस का एक वीडियो वायरल , LSG कल का मैच बहुत बुरी तरह से हारी ये बात गोयनका को बुरी लगी , गोयनका केएल राहुल से झगड़ा करते,बदतमीजी से बात करते दिखे, खेल प्रेमी कह रहे हैं टीम मालिक ऐसी हरकत करते कभी नहीं दिखा , लखनऊ टीम के लाखों चाहने वालों के लिए गोयनका विलेन लग रहे ,फैंस नाराज हैं,इंटरनेट पर गोयनका को लेकर सख्त कमेंट्स आ रहे, टीम लखनऊ के नाम से ली है, हरकतों ने नाम मिट्टी में मिला दिया

➡दिल्ली- तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने लिखी चिट्ठी, जेल से बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए चिट्ठी लिखी, उनके नए एल्बम ‘यम्मी यम्मी’ के लॉन्चिंग पर दी बधाई, जैकलिन के आगामी जन्मदिन पर सरप्राइज देने का वादा किया.

➡दिल्ली- सीएम केजरीवाल की रिहाई को लेकर आदेश आ सकता है, रिहाई को लेकर SC शुक्रवार को अंतरिम आदेश दे सकता है, मंगलवार को सुनवाई के बाद SC ने फैसला सुरक्षित रखा था, SC ने अंतरिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रख किया था

➡दिल्ली- राष्ट्रीय लोक दल ने एक्स पर किया पोस्ट ,RLD ने राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी को भंग किया- RLD ,प्रदेश अध्यक्ष समेत तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है- RLD , मलूक नागर प्रदेश को नया प्रभारी मनोनीत किया गया- RLD

➡दिल्ली- दिल्ली में प्रचार करेंगे पंजाब CM भगवंत मान , 11 मई को दिल्ली में भगवंत मान करेंगे रोड शो, ईस्ट दिल्ली,साउथ दिल्ली में भगवंत करेंगे
—————————————————————-

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.