May 31, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर09मई24*आवेदक द्वारा बैंक की APK फाइल मोबाइल में इंस्टॉल करना महंगा पडा,

कानपुर नगर09मई24*आवेदक द्वारा बैंक की APK फाइल मोबाइल में इंस्टॉल करना महंगा पडा,

कानपुर नगर09मई24*आवेदक द्वारा बैंक की APK फाइल मोबाइल में इंस्टॉल करना महंगा पडा,

साइबर ठगों ने पीडित के साथ 1,92,466 रु0 ठगी की, साइबर क्राइम थाना कानपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के 96,233 रु0 वापस कराये।

श्रीमान पुलिस उपायुक्त अपराध श्री आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन मे तथा अपर पुलिस उपायुक्त श्री मनीष सोनकर व सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध श्री मोहसिन के पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे साइबर थाना कमि० कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व में आवेदक श्री लक्ष्मीकान्त सैनी पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद, नि०- काकादेव कानपुर द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिये आवेदन किया था। आवेदन के 2-3 दिन बाद आवेदक के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया जिसमे कॉलर द्वारा स्वयं को बैंक कर्मचारी बताया तथा आवेदक के मोबाइल फोन में बैंक ऐप की APK डाऊनलोड व इंस्टोल कराकर आवेदक/पीडित के फोन का रिमोट एक्सेस लेकर आवेदक के क्रेडिट कार्ड से कुल 1,92,466 रू0 की ठगी कर ली गई। आवेदक को साइबर फ्राड का आभास होते ही तुरन्त क्राइम ब्रांच साइबर सेल में आकर घटना के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर क्राइम कमि० कानपुर नगर द्वारा शिकायत संख्या – 187/2024 दर्ज करते हुये जाँच प्रारम्भ की गई तथा जाँच के क्रम मे त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित को पत्राचार कर पीड़ित के खाते में 96,233/-रु0 वापस कराये गए। शेष धनराशि के संबन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है। पीड़ित ने साइबर सेल आकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए साइबर टीम का आभार प्रकट किया।

धनराशि वापस कराने वाली टीम-

1. निरीक्षक श्री हरमीत सिंह (प्रभारी साइबर क्राइम थाना कमि० कानपुर नगर)

2.उ0नि0 सचिन त्यागी (साइबर क्राइम थाना कमि० कानपुर नगर)

3. म0का0 पूनम परिहार (साइबर क्राइम थाना कमि० कानपुर नगर)

4. म0का0 मोनिका (साइबर क्राइम थाना कमि० कानपुर नगर)

सावधानियाँ – फोन कॉल पर किसी के साथ अपने बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर ना करे तथा किसी भी बैंक की अनऑफिशियल ऐप/APK इंस्टोल ना करें व फ्रॉड होने पर 1930 पर कॉल करे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.