February 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी01जनवरी25*देव फिलिंग स्टेशन बलिहांवा मूरतगंज में पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने शुरू किया जनसंपर्क कार्यालय*

कौशांबी01जनवरी25*देव फिलिंग स्टेशन बलिहांवा मूरतगंज में पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने शुरू किया जनसंपर्क कार्यालय*

कौशांबी01जनवरी25*देव फिलिंग स्टेशन बलिहांवा मूरतगंज में पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने शुरू किया जनसंपर्क कार्यालय*

*पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनता को सुलभ न्याय मिलने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है*

*कौशाम्बी* नए वर्ष पर पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने देव फिलिंग स्टेशन बलिहांवा मूरतगंज में जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन कर आम जनता की समस्याओं को सुनने और उसको अधिकारियों के माध्यम से समाधान करने की जिम्मेदारी फिर शुरू कर दी है संजय कुमार गुप्ता जब विधायक हुआ करते थे तो फरियादियों की उनके कार्यालय में भीड़ लगती थी और फरियादियों की समस्याओं को वह सुनते थे समस्याओं को निस्तारण करने के लिए फरियादियों की शिकायती पत्रों को वह अधिकारियों को भेजते थे और फरियादियों को न्याय मिलता था जिससे संजय गुप्ता का फरियादी जयकारा करते थे लेकिन समय बदला और संजय गुप्ता किन्हीं कारणों से चुनाव नहीं लड़ सके उसके बाद चायल क्षेत्र की जनता अनाथ हो गई उसकी समस्याओं को सुनने वाला कोई भी जनप्रतिनिधि सामने नहीं दिखाई पड़ रहा है संजय गुप्ता की यह पहल सराहनीय है

निवर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने आज नूतन वर्ष 2025 के अवसर पर देव फिलिंग स्टेशन बलिहांवा मूरतगंज परिसर में जनसंपर्क कार्यालय का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया इस दौरान श्री गुप्ता ने कहा कि विधानसभा राजनीतिक शून्यता के कारण जनता की समस्याओं को कोई सुनने वाला जनप्रतिनिधि नहीं है सरकार की मंशा के अनुरूप जनता को सुलभ न्याय मिलने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है इसलिए इस कार्यालय के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुन कर अधिकारियो द्वारा जनता की समस्याओं से सम्बंधित सुलभ न्याय मिल सके। यह कार्यालय हमारे विधानसभा परिवार से सम्बन्ध को और भी मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा इस भव्य उद्घाटन के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता त्रिपाठी पूर्व विधायक मंझनपुर लाल बहादुर पूर्व अध्यक्ष भरवारी गंगा प्रसाद काले जगदीश शिवहरे उमेश केसरवानी मंडल अध्यक्ष मूरतगंज कमलेश साहू सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.