कौशांबी 18 मार्च*कई दिन पुरानी सड़ी गली गंध मारती मिली युवक की लाश*
*कुएं से लाश मिलने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी और थानेदार*
*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत काजू के मजरा हौसी पर के पास एक कुएं में कई दिन पुरानी गंध मारती युवक की लाश मिली है सूखे कुएं से गंध उठने के बाद परेशान ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी कुएं में लाश पड़ी होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन दाल की मदद से कुएं से बाहर लाश निकाली लाश देखकर प्रतीत होता है कि बीस पच्चीस दिन पूर्व युवक की मौत हुई है युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जाती है युवक की मौत कैसे हुई है यह अभी रहस्य बरकरार है काफी प्रयास के बाद मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है चरवा पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।