कानपुर20अक्टूबर*हाजी मुश्ताक सोलंकी की स्मृति में कर्नलगंज में निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र शिविर
कानपुर।
हाजी मुश्ताक सोलंकी की स्मृति में पहलवान गुझिया वाला कर्नलगंज में निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र परीक्षण आपरेशन शिविर २२अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है शिविर के प्रबंधक हाजी मोहम्मद अहमद गुड्डू विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने बताया कि शिविर में आंखों से पानी आना धुंधला दिखाई देना आंखों में तिरछा पन भैंगापन मधुमेह,नाखूना, नासूर, मोतियाबिंद का नेत्र परीक्षण कर मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों का फेंको विधि से विना टांका बिना चीरा के लेन्स प्रत्यारोपण कर दवा चश्मा वितरण किया जाएगा । विधायक सोलंकी ने बताया कि २७,२८ अक्टूबर को पुनः पहलवान गुझिया वाला कर्नलगंज में तथा २९,३० व१नवम्बर को जच्चा-बच्चा नगर निगम मेटरनिटी सेंटर ग्वालटोली थाने के पीछे कानपुर नगर में नेत्र रोगियों की जांच कर मोतियाबिंद का ऑपरेशन २नवम्बर को कनिका हास्पीटल हर्ष नगर में होगा शिविर प्रबन्धक हाजी मोहम्मद अहमद गुड्डू ने बताया कि मरीज अपनी दो फोटो आधार कार्ड पहचान पत्र आयुष्यमान कार्ड राशनकार्ड की छाया प्रति के साथ शिविर स्थल पर ८७६५५९३८०१,८००५२१७६४१आकर तुरन्त पंजीकरण कराएं।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*