July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर14नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कानपुर14नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[13/11, 10:59 pm] Monu shivrajpur: दिल्ली

➡उच्च न्यायालयों के पांच न्यायाधीशों का तबादला

➡सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर तबादला

➡विवेक कुमार सिंह मद्रास उच्च न्यायालय भेजे गए

➡शेखर बी सराफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय भेजे गए

➡बिबेक चौधरी पटना उच्च न्यायालय भेजे गए

➡एम.सुधीर कुमार मद्रास उच्च न्यायालय भेजे गए

➡सी. सुमलता कर्नाटक उच्च न्यायालय भेजे गए .

#Delhi #SupremeCourt
[13/11, 11:00 pm] +91 95571 84014: *लखनऊ*

*अयोध्या को एक और फोर लेन की मिलेगी सौगात*

अयोध्या में 200 करोड़ की लागत से बनेगा लक्ष्मण पथ

धर्म पथ के बाद 12 किमी लंबा लक्ष्मण पथ बनेगा

गुप्तारघाट से राजघाट तक बनाया जाएगा लक्ष्मण पथ

शासन से स्वीकृति मिलने के बाद शुरू हो जाएगा कार्य
[13/11, 11:00 pm] +91 95571 84014: *बरेली : अवध असम एक्सप्रेस में आग की सूचना से मचा हड़कंप*

जंक्शन पर आग की सूचना से मचा हड़कंप

15910 अवधअसम एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लगी आग

आग की सूचना पर RPF और GRP का स्टाफ मौके पर पहुंचा

मौके पर मौजूद अग्नि शमन ने आग पर पाया काबू

कोच संख्या एस-2 की बर्थ नंबर के नीचे रखे बैग में लगी थी आग

बैग में पटाखे होने की जताई जा रही है आशंका
[13/11, 11:00 pm] +91 95571 84014: *रोडरेज मामले में पीड़ित डॉक्टर के घर दिवाली मनाने पहुंचे कुमार विश्वास*

कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर पल्लव के बीच हुई थी घटना

दोनो तरफ से हुई थी FIR दर्ज, अब दोनो में समझौता।
[13/11, 11:00 pm] +91 95571 84014: *सहारनपुर*

*इंसान बनाने का तर्क देकर मदरसे में बच्चे को जंजीरों से बांधा*

तीतरों क्षेत्र के एक मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे के साथ अमानवीयता की हदें पार कर दीं। बच्चे को इंसान बनाने का तर्क देकर जंजीरों में बांधकर रखा गया। दो दिन बंधक रहने के बाद बच्चा रात के समय किसी तरह वहां से निकलकर करीब तीन किलोमीटर दूर पड़ोसी गांव में एक घेर में जाकर छिप गया। पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को अपने साथ ले गए।

मोहम्मदपुर गुर्जर गांव निवासी रामकुमार के घेर में शनिवार सुबह करीब 10 वर्षीय बच्चा कोने में जंजीरों में बंधा हुआ बैठा था, जब रामकुमार के परिवार के सदस्य वहां पहुंचे तो उन्होंने बच्चे को देखा। पता चलते ही वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पूछताछ करने पर बच्चे ने खुद को पड़ोसी गांव बाल्लू का रहने वाला बताया। उसका पिता बिहार में कपड़ों की फेरी लगाने का काम करता है। मां ने उसे एक मदरसे में उर्दू की तालीम के लिए भेजा था, लेकिन वहां पर कारी ने उसकी पिटाई की और हाथ-पैर में लोहे की जंजीर डालकर दूर बांध दिया। बच्चे ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी मां ने खाना भिजवाया था, लेकिन खाना नहीं दिया गया। वह दो दिनों से भूखा है।

कारी उसे इंसान बनाने की नसीहत देकर पीटता था। ग्रामीण बबलू कुमार, सोनू कुमार, महिपाल सिंह, सन्नी कुमार, सुभाष आदि ने बताया कि बच्चा बेहद ही डरा व सहमा हुआ था। ग्रामीणों ने उसके हाथ से जंजीर खोली। पता चलने पर उसके परिजन भी वहां पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि बच्चा गलत संगत में पड़कर चोरी करने लगा था, जिस कारण उसे जंजीरों में बांध रखा था। इसके बाद परिजन बच्चे को अपने साथ लेकर चले गए।

*यह मामला जानकारी में नहीं है। यदि इस मामले में तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।*
*- प्रमोद कुमार, थाना प्रभारी तीतरों*
[13/11, 11:00 pm] +91 95571 84014: ब्रेकिंग कानपुर

उतनी ही ले प्याली में पड़े न रहें नाली में

ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में

दारू पीकर गाड़ी चलाने वालो की खैर नहीं

सहर के कई प्रमुख्य चौराहों पर दो पहिया व चार पहिया वाहन

को रोक ट्रैफिक पुलिस कर रहीं सघन चेकिंग

माल रोड के नौरौना चौराहे पर टी आई मनोज कुमार ने चलाया चेकिंग अभियान

वाहन चालकों को रोक नशा कर के वाहन चलाने पर कटे भारी भरकम चालान
[14/11, 9:12 am] Monu shivrajpur: *मणिपुर*

*केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन*

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी समेत कई मेइती संगठनों पर बैन

केंद्र सरकार का मानना रहा है कि ये संगठन हमलों व हत्याओं में शामिल हैं

‘ये संगठन देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा’
[14/11, 9:13 am] Monu shivrajpur: *दिल्ली*

कानून और न्याय मंत्रालय ने आज सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के अनुसार 5 उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के स्थानांतरण को अधिसूचित किया।

न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से मद्रास उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया है,

न्यायमूर्ति शेखर बी सराफ को कलकत्ता उच्च न्यायालय से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया है,

न्यायमूर्ति बिबेक चौधरी को कलकत्ता उच्च न्यायालय से पटना उच्च न्यायालय स्थानांतरित किया गया है,

न्यायमूर्ति एम.सुधीर कुमार को तेलंगाना उच्च न्यायालय से मद्रास उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।

न्यायमूर्ति सी. सुमलता को तेलंगाना उच्च न्यायालय से कर्नाटक उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।
[14/11, 9:13 am] Monu shivrajpur: *अमरोहा- तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, 2 लोगों की मौत, 3 लोगों की हालत गंभीर*

तीनों घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर

घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

डिडौली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 की घटना.
[14/11, 10:09 am] +91 84238 30536: दिल्ली- दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण से हालात खराब, कई इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया

➡दिल्ली में आज सुबह AQI 373 दर्ज किया गया
➡दिल्ली के ITO में AQI 424, IGI एयरपोर्ट में AQI 449
➡मोती बाग में AQI 420, दिल्ली यूनिवर्सिटी में AQI 407
➡आया नगर में AQI 393,IIT दिल्ली में 388 AQI.
[14/11, 10:10 am] +91 84238 30536: दिल्ली- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार का फैसला, दिल्ली सरकार पानी के छिड़काव को लेकर अभियान शुरू करेगी

➡आज से सड़कों पर वाटर स्प्रिंकलर अभियान की शुरुआत
➡पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज अभियान की शुरूआत करेंगे
➡गोपाल राय दिल्ली सचिवालय से अभियान की शुरुआत करेंगे
➡सड़कों पर 375 वाटर स्प्रिंकलर मशीनें पानी का छिड़काव करेंगी.
[14/11, 10:21 am] +91 84238 30536: आगरा में हुए गैंगरेप के मामले में लगातार कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, दावों की मानें तो इस घटना में 8 लोग शामिल थे, जिसमें से 5 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस पूरी घटना में सबसे ज़्यादा हैरान कर देने वाली बात यह है कि जब इस कथित गैंगरेप को अंजाम दिया जा रहा था तो वहां एक महिला भी मौजूद थी, देखिए ये रिपोर्ट।
[14/11, 10:29 am] Monu shivrajpur: *फर्रुखाबाद से शिकोहाबाद आने वाली ट्रेन के इंजन में फंसा युवक का शव यात्रियों ने काटा हंगामा*

पूरा मामला थाना सिरसागंज क्षेत्र के अंतर्गत भूडा भरतरा स्टेशन से जुड़ा हुआ

रेलवे स्टेशन भूडा भरतरा रेलवे स्टेशन के समीप उसे समय ट्रेन में चीख पुकार मच गई जब एक युवक का शव चलती हुई ट्रेन के इंजन में फंस गया यात्रियों ने काटा हंगामा तब जाकर चालक ने कहीं ट्रेन को रोका इंजन में फंसा युवक कके सब को ग्रामीणों की मदद से रेलवे कर्मचारियों ने शव को निकाल कर ट्रेन को आगे बढ़ाया स्थानीय ग्रामीण एवं ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के द्वारा शव की निख्यात करने की की गई कोशिश लेकिन शव की कोई ना हो सकी निख्यात
आखिर लापरवाही या अंधे की कहां से मटका कैसे लटका कितनी दूरी से आया कोई नहीं जानता

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.