कानपुर10जुलाई23*पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र आसानी एवं पारदर्शी माध्यम से प्राप्त करने हेतु https://ofmcs.kanpur info.in (O.F.M.C) लांच की गई
जिलाधिकारी अपडेट 10 जुलाई, 2023 कानपुर नगर।
पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र आसानी एवं पारदर्शी माध्यम से प्राप्त करने हेतु https://ofmcs.kanpur info.in (O.F.M.C) लांच की गई
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर श्री अभिनव गोपाल एवं अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अंजन गोस्वामी द्वारा विकसित पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र आसानी एवं पारदर्शी माध्यम से प्राप्त करने हेतु वेबसाइट https://ofmcs.kanpur info.in (O.F.M.C) आज जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा लांच की गई, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से परिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र आवेदन कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है। इस प्रक्रिया को पेपर लेस बनाए जाने के साथ-साथ घर बैठे आवेदन का निस्तारण, आवेदक को अपने आवेदन पत्र की स्थिति प्रत्येक स्तर पर उपलब्ध होगी, ऑनलाइन सत्यापन की सुविधा के अंतर्गत पारदर्शी व्यवस्था, फर्जी प्रमाण पत्रों के उद्वरण पर अंकुश लगेगा। आज लांच की गई O.F.M.C. की इस वेबसाइट के माध्यम से कानपुर नगर तहसील क्षेत्रांतर्गत ऑनलाइन माड्यूल से परिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के मोबाइल एप्लीकेशन को समस्त राजस्व प्रशासन की उपस्थिति में लॉन्च किया गया।
यह ऐप हिंदी एवं अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में उपलब्ध है और गूगल प्लेस्टोर पर “UP Revenue Code” के नाम से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप में राजस्व संहिता के 16 अध्याय और 234 धाराएं उपलब्ध हैं और ऐप के द्वारा कोई व्यक्ति उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता से संबंधित Query भी पूछ सकता है। इस ऐप को 2021 बैच के उपजिलाधिकारी ऋषभ वर्मा द्वारा बनाया गया है जो वर्तमान में उप जिलाधिकारी नरवल के पद पर कार्यरत हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा ऐप की सराहना की गई एवं सभी तहसीलों में कार्यरत लेखपालों एवं राजस्व कार्मिकों को इसका उपयोग करने को कहा गया।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?